
कोविड19: राजस्थान में 5 और जिलों में लगाया नाइट कर्फ्यू
31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज,
जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए 5 और जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। साथ ही 31 दिसंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज व शिक्षण संस्थान को बंद रखा जाएगा। हालांकि ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद गृह विभाग ने 1 से 31 दिसंबर तक के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर व गंगानगर में रात्रि 8 से प्रात: 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इन जिलों में सभी कार्यस्थलों में जहां कार्मिकों की संख्या 1०० से अधिक है वहां 75 प्रतिशत कार्मिक ही कार्यालय में उपस्थित रहेंगे एवं 25 प्रतिशत कार्मिक वर्क फ्रॉम होम ही करेंगे। इसके अलावा अन्य जिलों में कलेक्टर स्थिति का मूल्यांकन के आधार पर सरकार से परामर्श के बाद नाइट कर्फ्यू लगा सकेंगे। प्रदेश में 31 दिसंबर तक सिनेमा हॉल, थियेटर्स, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे तथा सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक व धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं होगी।
0 Response to "कोविड19: राजस्थान में 5 और जिलों में लगाया नाइट कर्फ्यू"
एक टिप्पणी भेजें