रेलयात्री कृपया ध्यान दें: 11 ट्रेनों का समय बदला

रेलयात्री कृपया ध्यान दें: 11 ट्रेनों का समय बदला



जयपुर। रेलवे की ओर से जीरो बेस्ड टाईम टेबल लागू होने से 1 दिसंबर से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 11 रेलसेवाओं के समय में आंशिक परिवर्तन होगा। सीपीआरओ सुनील बेनीवाल के अनुसार गाडी संख्या ०2०65, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट सप्ताह में 5 दिन अजमेर से ०5.4० बजे रवाना होकर 11.35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार ०2०66, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर सुपरफास्ट सप्ताह में 5 दिन दिल्ली सराय रोहिल्ला से 16.15 बजे रवाना होकर 22.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०2478, जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन जयपुर से ०6.०० बजे रवाना होकर 11.०5 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ०2477, जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन जोधपुर से 16.०० बजे रवाना होकर 21.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०2479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट प्रतिदिन जोधपुर से 19.3० बजे रवाना होकर अगले दिन 11.3० बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार ०248०, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन बान्द्रा टर्मिनस से 13.15 बजे रवाना होकर अगले दिन ०5.०5 बजे जोधपुर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०2964, उदयपुर सिटी-ह. निजामुद्दीन सुपरफास्ट प्रतिदिन उदयपुर सिटी से 18.4० बजे रवाना होकर अगले दिन ०7.1० बजे ह. निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी प्रकार ०2963, ह. निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट ह. निजामुद्दीन से 16.4० बजे रवाना होकर अगले दिन ०5.2० बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। गाडी संख्या ०2481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट प्रतिदिन जोधपुर से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन ०5.2० बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार ०2482, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से 23.1० बजे रवाना होकर अगले दिन 1०.०5 बजे जोधपुर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०4724, भिवानी-कानपुर प्रतिदिन जयपुर से 19.4० बजे रवाना होकर अगले दिन 11.35 बजे कानपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ०4723, कानपुर-भिवानी प्रतिदिन भिवानी से 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन ०9.25 बजे भिवानी पहुंचेगी। गाडी संख्या ०2991, उदयपुर सिटी-जयपुर प्रतिदिन उदयपुर सिटी से ०6.०० बजे रवाना होकर 13.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ०2992, जयपुर-उदयपुर सिटी प्रतिदिन जयपुर से 14.०० बजे रवाना होकर 21.35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। गाडी संख्या ०4813, जोधपुर-भोपाल स्पेशल प्रतिदिन जोधपुर से ०8.5० बजे रवाना होकर अगले दिन 1०.०० बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार ०4814, भोपाल-जोधपुर प्रतिदिन भोपाल से 16.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.5० बजे जोधपुर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०2996, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट अजमेर से 1 दिसंबर से 2०.3० बजे रवाना होकर अगले दिन 14.1० बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार ०2995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर त्रि-साप्ताहिक बान्द्रा टर्मिनस से 2 दिसंबर से 17.2० बजे रवाना होकर अगले दिन 1०.3० बजे अजमेर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०2976, जयपुर-मैसूरू द्बि-साप्ताहिक सुपरफास्ट जयपुर से 2 दिसंबर से 19.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 15.45 बजे मैसूरू पहुंचेगी। इसी प्रकार ०2975, मैसूरू-जयपुर द्बि-साप्ताहिक सुपरफास्ट मैसूरू से 3 दिसंबर से 1०.4० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०6.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०96०9, उदयपुर सिटी -हरिद्बार त्रि-साप्ताहिक उदयपुर सिटी से 3 दिसंबर से 13.०5 बजे रवाना होकर अगले दिन ०8.45 बजे हरिद्बार पहुंचेगी। इसी प्रकार ०961०, हरिद्बार-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक हरिद्बार से 1 दिसंबर से 19.०० बजे रवाना होकर अगले दिन 15.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। 

 

0 Response to " रेलयात्री कृपया ध्यान दें: 11 ट्रेनों का समय बदला"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article