कृपया ध्यान दें: यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन, कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन

कृपया ध्यान दें: यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन, कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन

 

जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। वहीं कई ट्रेनों के समय व ठहराव में परिवर्तन किया जा रहा है। साथ ही कई रेलसेवाओं को रद्द भी किया जा रहा है। 

4 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन:

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार गाडी संख्या ०98०7, कोटा-हिसार वाया लोहारू 2 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार व शनिवार को कोटा से ००.1० बजे रवाना होकर 11.5० बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०98०8, हिसार-कोटा वाया लोहारू 2 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार व शनिवार को हिसार से 17.35 बजे रवाना होकर अगले दिन ०5.15 बजे कोटा पहुंचेगी।

गाडी संख्या ०9813, कोटा-हिसार वाया चूरू 1 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को कोटा से ००.1० बजे रवाना होकर 11.5० बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9814, हिसार-कोटा वाया चूरू प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को हिसार से 17.35 बजे रवाना होकर अगले दिन ०5.15 बजे कोटा पहुंचेगी।

गाडी संख्या ०2981, कोटा-श्रीगंगानगर स्पेशल वाया पिलीबंगा हनुमानगढ 1 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को कोटा से 17.2० बजे रवाना होकर अगले दिन ०9.5० बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या ०2982, श्रीगंगानगर-कोटा स्पेशल 3 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शुक्रवार, रविवार को श्रीगंगानगर से 18.०० बजे रवाना होकर अगले दिन 1०.०5 बजे कोटा पहुंचेगी।

गाडी संख्या ०2997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर स्पेशल वाया राई सिह नगर 2 दिसंबर से प्रत्येक बुधवार, गुरूवार व रविवार को झालावाड़ सिटी से 15.3० बजे रवाना होकर अगले दिन 1०.०5 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या ०2998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी वाया राई सिह नगर 2 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शनिवार को श्रीगंगानगर से 17.3० बजे रवाना होकर अगले दिन 12.1० बजे झालावाड़ सिटी पहुंचेगी।


4 त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार:


गाडी संख्या ०65०8, बैगलूरू-जोधपुर स्पेशल द्बि-साप्ताहिक रेलसेवा की संचालन अवधि में बैगलूरू से 2 से 3० दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को एवं गाडी संख्या ०65०7, जोधपुर-बैगलूरू स्पेशल द्बि-साप्ताहिक बैगलूरू से 5 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को विस्तार किया जा रहा है। इसी प्रकार गाडी संख्या ०621०, मैसूरू-अजमेर स्पेशल द्बि-साप्ताहिक में मैसूरू से 1 से 31 दिसंबर तक एवं गाडी संख्या ०62०9, अजमेर-मैसूरू स्पेशल द्बि-साप्ताहिक में अजमेर से 4 दिसंबर से 3 जनवरी तक, गाडी संख्या ०4321/०4322, बरेली-भुज-बरेली में बरेली से 3० नवंबर से 3० दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को एवं भुज से 3 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को विस्तार किया जा रहा है। ऐसे ही गाडी संख्या ०4311/०4312, बरेली-भुज-बरेली त्रि-साप्ताहिक में बरेली से 1 से 31 दिसंबर तक एवं भुज से 1 से 3० दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है।


8 रेलसेवाओं के समय में परिवर्तन


गाडी संख्या ०9263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला द्बि-साप्ताहिक 1 दिसंबर से पोरबंदर से 19.4० बजे रवाना होकर अगले दिन 19.3० बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार ०9264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर द्बि-साप्ताहिक 3 दिसंबर से दिल्ली सराय रोहिल्ला से ०8.1० बजे रवाना होकर अगले दिन ०9.०० बजे पोरबंदर पहुंचेगी। 

गाडी संख्या ०2915, अहमदाबाद-दिल्ली प्रतिदिन सुपरफास्ट 1 दिसंबर से अहमदाबाद से 18.3० बजे रवाना होकर अगले दिन 1०.०० बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार ०2916, दिल्ली -अहमदाबाद प्रतिदिन सुपरफास्ट 2 दिसंबर से दिल्ली से 15.2० बजे रवाना होकर अगले दिन ०6.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। गाडी संख्या ०2957, अहमदाबाद-नई दिल्ली प्रतिदिन सुपरफास्ट राजधानी 1 दिसंबर से अहमदाबाद से 17.45 बजे रवाना होकर अगले दिन ०7.3० बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार ०2958, नई दिल्ली -अहमदाबाद प्रतिदिन सुपरफास्ट राजधानी 2 दिसंबर से नई दिल्ली से 19.55 बजे रवाना होकर अगले दिन ०9.3० बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।


गाडी संख्या ०2929, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक बान्द्रा टर्मिनस से 4 से 25 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 11.35 बजे रवाना होकर अगले दिन ०9.4० बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ०293०, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक जैसलमेर से 5 से 26 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को 19.०० बजे रवाना होकर अगले दिन 15.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। गाडी संख्या ०9०27, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक बान्द्रा टर्मिनस से 5 से 26 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को 11.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.15 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इसी प्रकार ०9०28, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक जम्मूतवी से 7 से 28 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को ०5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.5० बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। गाडी संख्या ०5269, मुजफरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक मुजफरपुर से ०3 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरूवार को 21.2० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०7.4० बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार ०527०, अहमदाबाद-मुजरफरपुर साप्ताहिक अहमदाबाद से 5 दिसंबर से ०2 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को 18.०० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०3.58 बजे मुजरफरपुर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०2395, राजेन्द्र नगर-अजमेर त्यौहार स्पेशल साप्ताहिक राजेन्द्र नगर से 2 से 3० दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ०2396, अजमेर-राजेन्द्र नगर त्यौहार स्पेशल साप्ताहिक अजमेर से 4 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को ००.4० बजे रवाना होकर 23.1० बजे राजेन्द्र नगर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०6०53, मदुरै-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक मदुरै से 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरूवार को 11.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 14.5० बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ०6०54, बीकानेर-मदुरै सुपरफास्ट बीकानेर से 6 दिसंबर से 3 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को 15.०० बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.3० बजे मदुरै पहुंचेगी।


2 ट्रेनें रद्द: 


रेलवे की ओर से अजमेर-अमृतसर-अजमेर को रद्द किया जा रहा है। गाडी संख्या ०9613, अजमेर-अमृतसर द्बि-साप्ताहिक 2 दिसंबर को व गाडी संख्या ०9612, अमृतसर-अजमेर द्बि-साप्ताहिक 3 दिसंबर को रद्द रहेगी। ऐसे ही गाडी संख्या ०2422/०2421, जम्मुतवी-अजमेर-जम्मूतवी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा के अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है।

 

0 Response to "कृपया ध्यान दें: यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन, कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article