
मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा फैसला, अब निजी हॉस्पिटल और लैब में 8०० रुपए में होगी कोरोना जांच
शनिवार, 28 नवंबर 2020
Comment
जयपुर। राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। प्रदेश में कोरोना जांच की दर को और घटा दिया गया है। अब प्रदेश के निजी हॉस्पिटल और लैब में कोरोना जांच 12०० की जगह 8०० रुपए में होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वीसी के माध्यम से प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं के तहत कोविड आईसीयू, माईक्रोबायोलॉजी लैब एवं कैंसर उपचार के लिए वार्ड सहित विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण किया। जयपुर के आरयूएचएस में 7० बैड वाले आईसीयू, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, टोंक, बूंदी व राजसमन्द में कोविड जांच लैब,जोधपुर में एमडीएम अस्पताल में कैंसर वार्ड का लोकार्पण किया गया। शुरुआत में निजी अस्पताल और लैब में कोरोना जांच के 45०० लिए जाते थे। गहलोत सरकार ने इसे कम कर 22०० किया था। उसके बाद घटा कर 12०० किए थे।
0 Response to " मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा फैसला, अब निजी हॉस्पिटल और लैब में 8०० रुपए में होगी कोरोना जांच"
एक टिप्पणी भेजें