
3 स्पेशल ट्रेनों का संचालन : जोधपुर-इंदौर वाया जयपुर, जोधपुर-इंदौर वाया अजमेर तथा जयपुर-भोपाल के बीच चलेगी
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-इंदौर-जोधपुर 2 जोड़ी एवं जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ये सभी रेलसेवाएं पूर्णतया आरक्षित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार:
1. ०2459/०246०, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा)
गाडी संख्या ०2459, जोधपुर-इंदौर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 29 दिसंबर से जोधपुर से प्रतिदिन ०5.०० बजे रवाना होकर 21.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०246०, इंदौर-जोधपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 3० दिसंबर से इंदौर से प्रतिदिन ०6.०० बजे रवाना होकर 22.3० बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, सांभर झील, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, बनस्थली निवाई, इन्द्रगढ सुमेरगंज मंडी, चौथ का बरवाडा, सवाईमाधोपुर, ईदगाह, लाखेरी, कोटा, डकनिया तलाव, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ, चैमहला, विक्रमगढ अलोट, नागदा, उज्जैन व देवास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. ०48०1/०48०2, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल (वाया मारवाड, अजमेर, भीलवाडा)
गाडी संख्या ०48०1, जोधपुर-इंदौर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 29 दिसंबर से जोधपुर से प्रतिदिन ०7.5० बजे रवाना होकर 23.०० बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०48०2, इंदौर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 3० दिसंबर से इंदौर से प्रतिदिन ०4.3० बजे रवाना होकर 19.4० बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी, बासनी, लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., सोजत रोड, हरिपुर, सेंदड़ा, ब्यावर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया, चित्तोडगढ, निम्बाहेडा, नीमच, मल्हारगढ, पिपलिया, मंदसोर, ढोढर, जावरा, नामली, रतलाम, बड़नगर, फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज एवं लक्ष्मीबाई नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3. ०9711/०9712, जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल
गाडी संख्या ०9711, जयपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 29 दिसंबर से जयपुर से प्रतिदिन 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.2० बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9712, भोपाल-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 3० दिसंबर से भोपाल से प्रतिदिन 16.35 बजे रवाना होकर अगले दिन ०9.3० बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कनकपुरा, आसलपुर जोबनेर, हिरनोदा, फुलेरा, नरेना, किशनगढ, मदार, अजमेर, नसीराबाद, बांदनवाडा, बिजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया, चित्तोडगढ, निम्बाहेडा, नीमच, मंदसोर, जावरा, रतलाम, खाचरोद, नागदा, उज्जैन, मक्सी, बैरछा, कालीसिघ, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सेहोर एवं संत हिरदारामनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 Response to "3 स्पेशल ट्रेनों का संचालन : जोधपुर-इंदौर वाया जयपुर, जोधपुर-इंदौर वाया अजमेर तथा जयपुर-भोपाल के बीच चलेगी"
एक टिप्पणी भेजें