4 ट्रेनों के ठहराव एवं संचालन समय में आंशिक परिवर्तन, 2 नई स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

4 ट्रेनों के ठहराव एवं संचालन समय में आंशिक परिवर्तन, 2 नई स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन





जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से 4 ट्रेनों के ठहराव एवं संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या ०2489, बीकानेर-दादर द्बि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 1 से 29 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को बीकानेर से 15.०० बजे रवाना होकर अगले दिन 12.25 बजे दादर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०249०, दादर-बीकानेर द्बि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 2 से 3० दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को दादर से 15.०5 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.3० बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नागौर, जोधपुर, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनमाल, रानीवाडा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाडी संख्या ०4854, जोधपुर-वाराणसी त्रि-साप्ताहिक 3 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार व शनिवार को जोधपुर से ०8.25 बजे रवाना होकर अगले दिन ०9.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4853, वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक 2 से 3० दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को वाराणसी से 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.3० बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, सांभर लेक, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मण्डावर महुआ रोड, खेडली, नदबई, भरतपुर, अछनेरा, ईदगाह, आगराफोर्ट, टूण्डला, शिकोहाबाद, ईटावा, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रूदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गौशाईगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर सिटी एवं बाबतपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाडी संख्या ०48०6, बाडमेर-यशवन्तपुर साप्ताहिक बाडमेर से 3 दिसंबर से प्रत्येक गुरूवार को 22.०० बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.०० बजे यशवन्तपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ०48०5, यशवन्तपुर-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा यशवन्तपुर से 7 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार को 1०.3० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०4.4० बजे बाडमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बायतु, बालोतरा जं., समदडी जं., मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाना, अहमदाबाद, आणंद जं., वडोदरा, अंकलेश्वर जं., सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण जं., पुणे जं., सोलापुर जं., विजयपुर, बागलकोट, बदामी, गदग जं., हुबली जं., दावणगेरे, अरसीकेरे जं एवं तुमकूर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या ०6०53, मदुरै-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक मदुरै से 3 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरूवार को 11.55 बजे रवाना होकर शनिवार को 16.०० बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ०6०54, बीकानेर-मदुरै सुपरफास्ट साप्ताहिक बीकानेर से 6 दिसंबर से 3 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को 15.०० बजे रवाना होकर मंगलवार को 18.3० बजे मदुरै पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कोडैक्कानल रोड, ढिडुक्कल, तिरूच्चिराप्पल्लि, श्रीरंगम, अरियलूर, वृद्धाचलम, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, ताम्बरम, चैन्नई एग्मोर, सुल्लुरूपेटा, गुडूर, नेल्लोर, ओंगुल, विजयवाडा, खम्मम, वारंगल, रामागुंडम, सिरपुर कागजनगर, वल्लारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, इटारसी, भोपाल, सैहोर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा , कोटा, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा , जयपुर, फुलेरा, मकराना, डेगाना, नागौर व नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


 


बॉक्स:


सिकन्दराबाद -हिसार-सिकन्दराबाद व हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेनों का संचालन




रेलवे की ओर से सिकन्दराबाद -हिसार-सिकन्दराबाद व हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। गाडी संख्या ०2789, सिकन्दराबाद-हिसार सुपरफास्ट द्बि-साप्ताहिक 8 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को सिकन्दराबाद से 23.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.35 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०279०, हिसार- सिकन्दराबाद द्बि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 11 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को हिसार से 12.5० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०8.45 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में काजीपेट, सिरपुर कागजनगर, वल्लारशाह, चन्द्रपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल जलगांव, अमलनेर, दोंडाईचा, नंदूरबार, सूरत, वडोदरा, अहदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड, पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड, नागौर, नौखा, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू एवं सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाडी संख्या ०7०2०, हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक 5 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 15.1० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०5.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०7०19, जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक 8 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को जयपुर से 15.2० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०7.3० बजे हैदराबाद पहुंचेगी। सिकन्दराबाद, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, नान्देड, पूर्ना, परभणी, जालना, औरंगाबाद, नागरसोल, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाडा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहरव करेगी।


 


बॉक्स:


अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्बि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रद्द


वहीं अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्बि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा को रद्द किया जा रहा है। गाडी संख्या ०9611, अजमेर-अमृतसर द्बि-साप्ताहिक 3 दिसंबर को

व गाडी संख्या ०9614, अमृतसर-अजमेर द्बि-साप्ताहिक 4 दिसंबर को रद्द रहेगी।



रेलवे से जुड़ी खबरों के लिए www.thechiefreporter.com

0 Response to " 4 ट्रेनों के ठहराव एवं संचालन समय में आंशिक परिवर्तन, 2 नई स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article