जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर डबल डेकर ट्रेन रद्द,   बाडमेर-यशवन्तपुर- बाडमेर साप्ताहिक के समय में आंशिक परिवर्तन

जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर डबल डेकर ट्रेन रद्द, बाडमेर-यशवन्तपुर- बाडमेर साप्ताहिक के समय में आंशिक परिवर्तन


जयपुर,समाचार जगत न्यूज। कम यात्री भार के कारण रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर-दिल्ली डबल डेकर स्पेशल ट्रेन का संचालन रद्द किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या ०2985/०2986, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा 8 दिसंबर से रद्द किया जा रहा है। वहीं बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल के ठहराव एवं संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

गाडी संख्या ०48०6, बाडमेर-यशवन्तपुर, बाडमेर से 3 दिसंबर से प्रत्येक गुरूवार को 22.०० बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.०० बजे यशवन्तपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ०48०5, यशवन्तपुर-बाडमेर, यशवन्तपुर से 7 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार को 1०.3० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०4.4० बजे बाडमेर पहुंचेगी।

0 Response to " जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर डबल डेकर ट्रेन रद्द, बाडमेर-यशवन्तपुर- बाडमेर साप्ताहिक के समय में आंशिक परिवर्तन"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article