कोहरे के कारण रेलसेवा प्रभावित, 6 ट्रेन रद्द

कोहरे के कारण रेलसेवा प्रभावित, 6 ट्रेन रद्द

 




जयपुर। रेलवे की ओर से कोहरे के मौसम में रेलसेवाओं को रद्द या आंशिक रद्द किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों में रेलसेवा प्रभावित रहेगी। गाडी सं. ०2988, अजमेर-सियालदाह 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी सं. ०2987, सियालदाह-अजमेर 17 दिसंबर से 1 फरवरी तक, गाडी सं. ०9611, अजमेर-अमृतसर द्बि-साप्ताहिक 17, 19, 24, 26 व 31 दिसंबर व 2, 7,9, 14, 16, 21, 23, 28, 3० जनवरी को, गाडी सं. 9614, अमृतसर-अजमेर द्बि-साप्ताहिक 18, 2०, 25, 27 दिसंबर व 1, 3, 8, 1०, 15, 17, 22, 24, 29 व 31 जनवरी को, गाडी सं. 59०9, डिब्रुगढ-लालगढ 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक व गाडी सं. ०591०, लालगढ-डिब्रुगढ 19 दिसंबर से 3 फरवरी तक रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं

गाडी सं. ०4712, श्रीगंगानगर-हरिद्बार 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक सहारनपुर-हरिद्बार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ऐसे ही गाडी सं. ०4711, हरिद्बार-श्रीगंगानगर 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक हरिद्बार- सहारनपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

0 Response to "कोहरे के कारण रेलसेवा प्रभावित, 6 ट्रेन रद्द"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article