जयपुर में बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 75 चार्जिंग स्टेशन, तीव्र गति वाले स्टेशन से 1 घंटे में होगी गाड़ी चार्ज

जयपुर में बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 75 चार्जिंग स्टेशन, तीव्र गति वाले स्टेशन से 1 घंटे में होगी गाड़ी चार्ज




जयपुर। राजधानी जयपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 75 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें दो प्रकार के स्टेशन होंगे,जिसमें एक धीमी गति से चार्ज करने वाले व दूसरे तीव्रगति से चार्ज करने वाले होंगे। धीमी गति चाîजग स्टेशन से एक बार में 1० इलेक्ट्रिक वाहन एक साथ 6 घंटे में चार्ज हो सकेंगे। वहीं तीव्रगति चाîजग स्टेशन से एक बार में ०6 इलेक्ट्रिक वाहन एक साथ 1 घंटे में चार्ज हो सकेंगे। ये चार्जिंग स्टेशन भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल और राज्य सरकार के उपक्रम रील द्बारा बनवाए जाएंगे। इसके लिए जेडीए भूमि उपलब्ध करवाएगा।

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्बारा उपलब्ध करवाई गई भूमि पर ईईएसएल द्बारा 54 चाîजग स्टेशन एवं रील द्बारा 21 चाîजग स्टेशन बनाए जाएंगे। चाîजग स्टेशन की आवश्यकतानुसार धीमी गति चाîजग स्टेशन के लिए 8०० स्क्वॉयर फीट भूमि एवं तीव्रगति चाîजग स्टेशन के लिए 46० स्क्वॉयर फीट भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। जेडीए की ओर से चाîजग स्टेशन्स के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थल, सार्वजनिक पार्क, सामुदायिक केंद्रों पर भूमि चिन्हित करने का काम इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा।

0 Response to " जयपुर में बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 75 चार्जिंग स्टेशन, तीव्र गति वाले स्टेशन से 1 घंटे में होगी गाड़ी चार्ज"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article