
उदयपुर से इंदौर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020
Comment
यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर-उदयपुर सिटी-इंदौर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार गाडी संख्या ०9329, इंदौर-उदयपुर सिटी 28 दिसंबर से इंदौर से प्रतिदिन 17.4० बजे रवाना होकर अगले दिन ०5.०० बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०933०, उदयपुर सिटी -इंदौर 29 दिसंबर से उदयपुर सिटी से प्रतिदिन 2०.35 बजे रवाना होकर अगले दिन ०7.०० बजे इंदौर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में देवास, उज्जैन, नागदा, खाचरोद, रतलाम, जावरा, मंदसोर, नीमच, निम्बाहेडा, चित्तोडगढ, कपासन, फतेहनगर, मावली जं. एवं राणाप्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 Response to " उदयपुर से इंदौर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन"
एक टिप्पणी भेजें