
हरिद्बार कुंभ मेले के लिए ओखा-देहरादून, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश, बीकानेर-हरिद्बार के मध्य स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन, उदयपुर-हरिद्बार स्पेशल रेलसेवा का योगनगरी ऋषिकेश तक विस्तार
हरिद्बार महाकुंभ 2०21 को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 3 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन कर रहा है तथा 1 रेलसेवा का विस्तार योगनगरी ऋषिकेश तक किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार
1. गाडी संख्या ०9565/०9566, ओखा-देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस
गाडी संख्या ०9565, ओखा-देहरादून स्पेशल 15 जनवरी शुक्रवार से ओखा से 1०.०० बजे रवाना होकर अगले दिन देहरादून 19.45 बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9566, देहरादून-ओखा स्पेशल 17 जनवरी रविवार से देहरादून से ०5.5० बजे रवाना होकर अगले दिन 14.०० बजे ओखा पहुंचेगी। यह रेलसेवा वाया द्बारका, राजकोट, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, दिल्ली सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली, मुज्जफरनगर, हरिद्बार होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा आबूरोड, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, खैरथल तथा रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या ०9०31/०9०32, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद योगा स्पेशल
गाडी संख्या ०9०31, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल 11 जनवरी सोमवार से अहमदाबाद से 1०.55 बजे रवाना होकर अगले दिन योगनगरी ऋषिकेश 12.3० बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9०32, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल 12 जनवरी मंगलवार से योगनगरी ऋषिकेश से 14.5० बजे रवाना होकर अगले दिन 15.4० बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह रेलसेवा वाया साबरमती, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, दिल्ली, मुज्जफरनगर, हरिद्बार होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा आबूरोड, पिडवाड़ा, जवाईबांध, फालना, रानी, मारवाड़, सोजतरोड, हरिपुर, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल तथा रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या ०4717/०4718, बीकानेर-हरिद्बार-बीकानेर स्पेशल
गाडी संख्या ०4717, बीकानेर-हरिद्बार स्पेशल 13 जनवरी से बीकानेर से 23.25 बजे रवाना होकर अगले दिन हरिद्बार 15.2० बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4718, हरिद्बार-बीकानेर स्पेशल 14 जनवरी से हरिद्बार से 16.45 बजे रवाना होकर अगले दिन ०7.5० बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा वाया श्रीडूंगरगढ, चूरू, हिसार, रोहतक, कुरूक्षेत्र, अम्बाला कैंट तथा सहारनपुर होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
उदयपुर सिटी-हरिद्बार-उदयपुर सिटी का योगनगरी ऋषिकेश तक विस्तार
गाडी संख्या ०96०9, उदयपुर सिटी-हरिद्बार स्पेशल रेलसेवा का 11 जनवरी से योगनगरी ऋषिकेश तक विस्तार किया जा रहा है, यह रेलसेवा प्रत्येक सोमवार, गुरूवार व शनिवार को उदयपुर सिटी से 13.०5 बजे रवाना होकर अगले दिन योगनगरी ऋषिकेश 1०.25 बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०961०, हरिद्बार-उदयपुर सिटी स्पेशल 12 जनवरी से योगनगरी ऋषिकेश से संचालन किया जा रहा है, यह रेलसेवा प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को योगनगरी ऋषिकेश से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन उदयपुर सिटी 15.55 बजे आगमन करेगी।
0 Response to " हरिद्बार कुंभ मेले के लिए ओखा-देहरादून, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश, बीकानेर-हरिद्बार के मध्य स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन, उदयपुर-हरिद्बार स्पेशल रेलसेवा का योगनगरी ऋषिकेश तक विस्तार"
एक टिप्पणी भेजें