विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाएं व पर्यटक स्थलों के लिए जाना जायेगा कोटा : धारीवाल

विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाएं व पर्यटक स्थलों के लिए जाना जायेगा कोटा : धारीवाल

 

ग्रामीण हाट के स्थान पर विकसित होगा निजी बस स्टैण्ड

 स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा शहर आने वाले समय में विश्व स्तरीय आधारभूत सुविधाओं एवं आधुनिक पर्यटक स्थलों के लिए जाना जायेगा इसके लिए 2900 करोड़ की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं। आने वाले समय में लगभग 600 करोड़ के विकास कार्य और हाथ में लिए जायेगें जिन्हें गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे कराया जायेगा। 
स्वायत्त शासन मंत्री रविवार को शहर में चल रहे विकास कार्यो के निरीक्षण के समय मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने प्रगतिरत प्रत्येक कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा इंजिनियर्स से कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर निर्धारित समय में पूरा कराने के लिए नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यो को समय पर पूरा करवाने के लिए अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित किये जावें तथा मशीनों का उपयोग करें जिससे आम लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। निरीक्षण कार्यो की शुरूआत उन्होंने एमबीएस अस्पताल में निर्माणाधीन ओपीडी ब्लॉक से की जहां जी प्लस थ्री मंजिल के निर्माण कार्य को सितम्बर माह तक पूरा करवाते हुए भवन के फ्रन्ट को आकर्षक स्वरूप में तैयार करते हुए गुणवत्ता से कार्य करवाने के निर्देश दिये। 
उन्होंने जेके लॉन अस्पताल के निर्माणाधीन ब्लॉक के सामने भव्य गेट का निर्माण करवाने तथा पार्किंग स्थल का विस्तार करने के निर्देश दिये। उन्होंने संक्रमित बीमारियों के उपचार के अलग से ब्लॉक का निर्माण करने के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये जिसका द्वार सूचना केन्द्र की ओर रखा जायेगा। उन्होंने मोर्चरी के पास खाली जगह पर सघन पौधारोपण का प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिये। वाकेशनल स्कूल के सामने बनाई गई दुकानों को निरीक्षण कर उन्होंने सड़क निर्माण कार्य का शीघ्र पूरा करवाने तथा स्कूल में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार व सौन्दर्यकरण के कार्य भी हाथ में लेने के निर्देश दिये। 

उम्मेदगंज तक बनेगा भव्य रोड 


स्वायत्त शासन मंत्री ने केनाल के सहारे उम्मेदगंज तक बनाई जा रही सड़क एवं 80 फ़ीट रोड़ व रेल्वे लाइन पर बन रहे अंडर पास का निरीक्षण कर कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह अंडर पास यातायात की द्वष्टि से महत्वपूर्ण होगा, इससे कैथून से रायपुरा जाने वाला यातायात डायवर्ट हो जाएगा। उन्होंने एरोड्राम सर्किल पर डीसीएम रोड़ की ओर बन रहे अंडरपास का निरीक्षण कर कार्य को गति देने के लिए अतिरिक्त मशीनें और श्रमिक बढ़ाने के निर्देश दिये।

अगस्त तक पूरा होगा फ्लाइ ओवर

  
यूडीएच मंत्री ने इन्दिरा गांधी तिराहे पर बन रहे फ्लाई ओवर का निरीक्षण कर अगस्त माह तक पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने गुमानपुरा पेट्रोल पम्प के पास तिराहे का सौदर्यकरण करने का प्लान तैयार करने तथा ट्रांसफार्मर एवं टेलीफोन डीपी को स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये ताकि यहां वाहनों का आवागमन भी सुगमता से हो सके। 

सब्जीमंडी सर्किल का सौन्दर्यकरण होगा-


स्वायत्त शासन मंत्री ने पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया जहां सर्किल के अव्यवस्थित विकास का सौन्दर्यकरण के साथ इसकी चौडाई कम करते हुए डिवाइडर की डिजाइन भी बदलने के निर्देश दिए ताकि ठेले वाले उस पर खडे रह सकें। इससे यातायात व्यवस्थित होने के साथ जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

किसी भी नागरिक के साथ नहीं होगा भेदभाव


उन्होंने पीपली चौक-चारखम्बा से बाज़ाजखाना तक बन रही रोड़ एवं रामपुरा से सरोवर की रोड़ को और चौड़ी करने का भी जायजा लिया तथा प्रभावित नागरिकों से मिले। उन्होंने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि दुकान के बदले दुकान तथा मकान के बदले मकान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य बाजारों का सुव्यवस्थित विकास करते हुए आवागमन को सुगम बनाना है ताकि नागरिक, उपभोक्ता बिना रूकावट के आ-जा सके। उन्होंने जयपुर गोल्डन के पास बन रहे पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण कर कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए।

निजी बस स्टैंड बनेगा


 कला दीर्घा के सामने पूर्व के ग्रामीण हाट स्थल पर 16 हज़ार वर्ग मीटर में निजी बस स्टैंड बनाये जाने के लिए नगरीय विकास मंत्री ने मौका निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने यहां परिसर में सुलभ काम्प्लेक्स बनाने, बसों को व्यवस्थित रूप से खड़े करने का प्लान बनाने, पुरानी बावड़ी एवं छतरी का जीर्णाेद्धार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीबी गार्डन में पौधारोपण की प्रगति का जायजा लेकर फरवरी के अंत तक 6 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

विश्वस्तरीय बनेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स 


 नगरीय विकास मंत्री ने जे.के. स्पोर्ट्स  परिसर में 19 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निरीक्षण कर विश्वविस्तरीय मापदण्डों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके बनने से इण्डोर स्टेडियम के खिलाडियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी तथा विश्वस्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकेंगी। यहां 24 खिलाडियों के लिए 24 कक्षों का रेस्ट हाउस भी तैयार किया जायेगा।
 नगरीय विकास मंत्री के दौरे में महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, दक्षिण राजीव अग्रवाल, उप महापौर पवन मीणा, विशेषाधिकारी यूआईटी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, मुख्य अभियंता ओपी वर्मा, अभियंत सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

0 Response to "विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाएं व पर्यटक स्थलों के लिए जाना जायेगा कोटा : धारीवाल"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article