
जल्द ही देश में कहीं से भी डाल सकेंगे अपना वोट, चुनाव आयोग कर रहा तैयारी
देश में जल्द ही आप कहीं से भी अपना वोट डाल सकेंगे। इसके लिए आपको अपने विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र में निर्धारित पोलिग स्टेशन पर जाने की जरूरत नहीं रह जाएगी। इस सुविधा से घर से दूर रहने वाले मतदाताओं को चुनाव में वोट देने के लिए अब घर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चुनाव आयोग ऐसी ही योजना पर काम कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को कहा कि रिमोट वोटिग के प्रोजेक्ट का जल्द ही मॉक ट्रायल भी शुरू हो जाएगा। अरोड़ा ने 25 जनवरी यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक सार्वजनिक प्रसारण में कहा कि 'हमने आईआईटी मद्रास और अन्य संस्थानों के साथ मिलकर रिमोट वोटिग के प्रोजेक्ट पर पहले ही रिसर्च शुरू कर दी है और इसमें हम आगे भी बढ़ रहे हैं.’
दूर रह रहे वोटर दे पाएंगे वोट
चुनाव के दौरान कई ऐसे वोटर हैं जो अपने काम, शिक्षा, उपचार या अन्य किसी भी कारणों से अपने राज्य या क्षेत्र से दूर होने के कारण सरकार चुनने के इस अधिकार से वंचित रह जाते हैं। रिमोट वोटिग प्रोजेक्ट ऐसे ही मतदाताओं को वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने की इजाजत देगा जो किसी न किसी वजह से अपने मतदान क्षेत्र से दूर रहने को मजबूर हैं।
विदेशी वोटर्स के लिए शुरू की जाएगी पोस्टल बैलेट की सुविधा
चुनाव आयोग की इस योजना का लाभ लाखों लोगों को मिलेगा। आयोग विदेशों में रह रहे मतदाताओं के लिए भी पोस्टल बैलेट की सुविधा शुरू करने पर भी विचार कर रहा है, जिसके मदद से वो देश से दूर रहते हुए भी देश की मतदान की इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। वर्तमान में ओवरसीज वोटर्स को मत डालन के लिए देश में आना पड़ता है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में भी प्रस्ताव विधि मंत्रालय के समक्ष भेजा गया है जिस पर मंत्रालय मंथन कर रहा है।
0 Response to "जल्द ही देश में कहीं से भी डाल सकेंगे अपना वोट, चुनाव आयोग कर रहा तैयारी"
एक टिप्पणी भेजें