यात्रियों की सुविधा के लिए 5 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

यात्रियों की सुविधा के लिए 5 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

 रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 5 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ये सभी रेलसेवाएं पूर्णतया आरक्षित रहेगी।

1. गाडी संख्या ०9215/०9216, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट

गाडी संख्या ०9215, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट 22 फरवरी से बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.3० बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या ०9216, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक 23 फरवरी से हिसार से प्रत्येक मंगलवार को 15.1० बजे रवाना होकर अगले दिन 15.2० बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणन्द, नदियाड, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड जं., पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, डिडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. गाडी संख्या ०9233/०9234, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट

गाडी संख्या ०9233, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट 22 फरवरी से बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 17.०5 बजे रवाना होकर अगले दिन ०9.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या ०9234, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट 23 फरवरी से जयपुर से प्रत्येक मंगलवार को 13.०० बजे रवाना होकर अगले दिन ०6.35 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मण्डी, रामगंज मण्डी, कोटा, सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

3. गाडी संख्या ०2965/०2966, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट

गाडी संख्या ०2965, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक सुपरफास्ट 26 फरवरी से बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को 23.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.०० बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या ०2966, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट 27 फरवरी से भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 18.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.2० बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वलसाड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, आबूरोड व मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

4. गाडी संख्या ०9०55/०9०56, वलसाड-जोधपुर-वलसाड साप्ताहिक सुपरफास्ट

गाडी संख्या ०9०55, वलसाड-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट 23 फरवरी से वलसाड से प्रत्येक मंगलवार को 19.०० बजे रवाना होकर अगले दिन ०8.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या ०9०56, जोधपुर-वलसाड साप्ताहिक सुपरफास्ट 24 फरवरी से जोधपुर से प्रत्येक बुधवार को 18.4० बजे रवाना होकर अगले दिन ०8.55 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नदियाड, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़ व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

5. गाडी संख्या ०2949/०295०, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट

गाडी संख्या ०2949, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट 24 फरवरी से बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या ०295०, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट 25 फरवरी से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक गुरूवार को 16.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.०० बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणन्द, नदियाड, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, फालना, रानी अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुडगांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

0 Response to " यात्रियों की सुविधा के लिए 5 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article