
खुशखबर: खाटूश्याम जी का फाल्गुनी मेला भरेगा, पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन , कोरोना जांच रिपोर्ट भी साथ लानी होगी
खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए खुश खबर है। कोरोना के चलते बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले को रद्द करने का फैसला प्रशासन ने वापस ले लिया है। मेले को जिला प्रशासन ने आखिरकार कोविड गाइडलाइंस की पालना के साथ मंजूरी दे दी है। गुरुवार को सीकर कलक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन व मंदिर कमेटी की बैठक में यह तय किया गया है। बताया जा रहा है कि इसके तहत मेले में आने वाले लोगों को मंदिर की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा। दर्शन वाले दिन से 72 घंटे की कोविड जांच रिपोर्ट भी लानी होगी। रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही दर्शन करवाए जाएंगे। चेहरे पर मास्क जरूरी रहेगा। साथ ही मेले में भंडारे भी नहीं लगाए जा सकेंगे। ऐसे तमाम नियमों के साथ इस बार खाटूश्याम जी का मेला लगेगा। अभी मेले की तारीख तय नहीं की है। कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी शाम को खाटू पहुंचे और मेले को लेकर सभी व्यवस्थाओं को जांचा। मौके पर साथ में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप भी थे।
कोरोना के चलते रद्द हुआ था मेला:
कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने 29 जनवरी को मेला आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया था। बताया जा रहा है कि कुंभ मेले को लेकर केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक जारी राज्य सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से यह मेला आयोजित करवाया जा रहा है।
0 Response to " खुशखबर: खाटूश्याम जी का फाल्गुनी मेला भरेगा, पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन , कोरोना जांच रिपोर्ट भी साथ लानी होगी"
एक टिप्पणी भेजें