
3 और ट्रेनों की शुरुआत, माता वैष्णो देवी कटरा के लिए भी चलेगी
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर-बीकानेर-इंदौर महामना साप्ताहिक, अहमदाबाद- श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक व महेसाना-आबूरोड-महेसाना डेमू स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। ये रेलसेवाएं पूर्णतया आरक्षित रहेगी।
गाडी संख्या ०9415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल 7 मार्च से प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 2०.2० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०6.35 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9416, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 9 मार्च से प्रत्येक मंगलवार को श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से 1०.4० बजे रवाना होकर अगले दिन 22.०० बजे अहमदाबाद पहंुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भवानी, हिसार, सिरसा, बठिण्डा, फिरोजपुर कैंट, जालन्धर सिटी, ब्यास, अमृतसर, बटाला, पठानकोट, जम्मूतवी व उधमपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या ०9437, महेसाना-आबूरोड प्रतिदिन डेमू स्पेशल 2 मार्च से महेसाना से 18.15 बजे रवाना होकर 21.1० बजे आबूरोड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9438, आबूरोड-महेसाना प्रतिदिन डेमू स्पेशल 3 मार्च से आबूरोड से ०5.०5 बजे रवाना होकर ०7.4० बजे महेसाना पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ऊंझा, सिद्धपुर, छापी, उमरदाशी, पालनपुर, करजोड़ा, चित्रसानी, जैठी, इकबालगढ, सरोत्रा रोड, श्रीहमीरगढ व मावल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 Response to "3 और ट्रेनों की शुरुआत, माता वैष्णो देवी कटरा के लिए भी चलेगी"
एक टिप्पणी भेजें