
सब्जी मंडी में खराब सब्जी से बन रही हर दिन 500 यूनिट बिजली, पीएम मोदी ने की तारीफ
सोमवार, 1 फ़रवरी 2021
Comment
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान हैदराबाद की सब्जी मंडी का जिक्र किया। इस मंडी की खास बात यह है कि यहां सब्जियों के वेस्ट से बिजली बनाई जाती है। पीएम मोदी ने इसे कचरे से कंचन बनाने की यात्रा बताते हुए इनोवेशन की तारीफ की। पीएम मोदी ने इसी के साथ पंचकुला की बड़ौत ग्राम पंचायत के बारे में भी बताया जहां वेस्ट से वेल्थ क्रिएट की जा रही है। 'मन की बात' के दौरान पीएम मोदी बोले, हैदराबाद के बोयिनपल्ली में, एक स्थानीय सब्जी मंडी, किस तरह, अपने दायित्व को निभा रही है, ये पढ़कर भी मुझे बहुत अच्छा लगा। हम सबने देखा है कि सब्जी मंडियों में अनेक वजहों से काफी सब्जी खराब हो जाती है। ये सब्जी इधर-उधर फैलती है, गंदगी भी फैलाती हैं लेकिन, बोयिनपल्ली की सब्जी मंडी ने तय किया कि, हर रोज बचने वाली इन सब्जियों को ऐसे ही फेंका नहीं जाएगा। सब्जी मंडी से जुड़े लोगों ने तय किया, इससे, बिजली बनाई जाएगी। बेकार हुई सब्जियों से बिजली बनाने के बारे में शायद ही आपने कभी सुना हो - यही तो innovation की ताकत है। आज बोयिनपल्ली की मंडी में पहले जो waste था, आज उसी से wealth create हो रही है - यही तो कचरे से कंचन बनाने की यात्रा है। वहाँ हर दिन करीब 10 टन waste निकलता है, इसे एक प्लांट में इकठ्ठा कर लिया जाता है। Plant के अंदर इस waste से हर दिन 500 यूनिट बिजली बनती है, और करीब 30 किलो bio fuel भी बनता है। इस बिजली से ही सब्जी मंडी में रोशनी होती है, और, जो, bio fuel बनता है, उससे, मंडी की कैंटीन में खाना बनाया जाता है - है न कमाल का प्रयास
0 Response to "सब्जी मंडी में खराब सब्जी से बन रही हर दिन 500 यूनिट बिजली, पीएम मोदी ने की तारीफ "
एक टिप्पणी भेजें