मुंबई से जैसलमेर और जम्मूतवी के बीच चलेंगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन , उदयपुर से कोलकाता के बीच होगा स्पेशल ट्रेन  का संचालन

मुंबई से जैसलमेर और जम्मूतवी के बीच चलेंगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन , उदयपुर से कोलकाता के बीच होगा स्पेशल ट्रेन का संचालन

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफस्ट साप्ताहिक त्यौहार व बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

1. ०2929/०293०, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक

गाडी संख्या ०2929, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्ट बान्द्रा टर्मिनस से 5 फरवरी से 3० अप्रेल तक प्रत्येक शुक्रवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन ०9.4० बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ०293०, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक जैसलमेर से 6 फरवरी से 1 मई तक प्रत्येक शनिवार को 19.०० बजे रवाना होकर अगले दिन 14.5० बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मे बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनन्द, नदियाड, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, ऊंझा, पालनपुर, आबूरोड, जवाईबांध, फालना, रानी, मारवाड जं., पाली मारवाड, जोधपुर, ओसियां, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. ०9०27/०9०28, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक

गाडी संख्या ०9०27, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक बान्द्रा टर्मिनस से 6 फरवरी से 24 अप्रेल तक प्रत्येक शनिवार को 12.०० बजे रवाना होकर अगले दिन 23.०5 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इसी प्रकार ०9०28, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक जम्मूतवी से 8 फरवरी से 26 अप्रेल तक प्रत्येक सोमवार को ०5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.5० बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मे बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आनन्द, नदियाड, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जं., पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डिडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, बरवाला, धुरी, लुधियाना, जालन्धर, कैंट, पठानकोट कैंट व कठुआ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


कोलकाता-उदयपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन  का संचालन


रेलवे की ओर से कोलकाता-उदयपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाडी संख्या ०2315, कोलकाता-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट कोलकाता से 4 फरवरी से प्रत्येक गुरूवार को 13.1० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ००.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार ०2316, उदयपुर सिटी-कोलकाता सुपरफास्ट साप्ताहिक उदयपुर सिटी से 8 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को ००.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 14.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में वर्धमान, आसनसोल, मधुपुर जं., जसीडीह जं., झाझा, पटना, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेट्रल, टूण्डला, आगरा फोर्ट, सवाईमाधोपुर, जयपुर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया, मावली जं. व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 


0 Response to "मुंबई से जैसलमेर और जम्मूतवी के बीच चलेंगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन , उदयपुर से कोलकाता के बीच होगा स्पेशल ट्रेन का संचालन "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article