
राजस्थान के स्मारकों व संग्रहालयों में भी कर सकेंगे प्री-वेडिंग शूटिंग, सरकार ने तय किया शुल्क
आजकल शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट काफी टेंड में आ गया है। कपल्स में इसे लेकर उत्साह रहता है। कुछ समय से ऐतिहासिक धरोहरों और स्मारकों में भी प्री-वेडिंग शूट को पसंद किया जा रहा है। अब आप राजस्थान के स्मारकों में भी प्री व पोस्ट वेडिंग शूटिंग कर सकेंगे। सरकार ने प्रदेश के सभी संरक्षित स्मारकों व संग्रहालयों में इस शूटिंग के लिए शुल्क का निर्धारण कर दिया है। हालांकि अभी तक प्रदेश के स्मारकों में पर्यटन के समय स्टिल फोटोग्राफी के लिए 5००० रुपए का शुल्क लिया जा रहा था। पुरातत्व विभाग के निदेशक प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि विभागाधीन प्रदेश के सभी स्मारकों व संग्रहालयों व जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जंतर-मंतर, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, ईसरलाट, सिसोदिया रानी का बाग और विधाधर का बाग में विजिटर टाइम में शूटिंग के लिए 5००० रुपए प्रति दो घंटे का शुल्क देना होगा। वहीं अगर आप स्मारक के खुलने से पहले या बंद होने के बाद शूटिंग करना चाहते हैं तो 15००० रुपए प्रति घंटा शुल्क रखा गया है। इसके साथ ही शुल्क की 25 प्रतिशत अमानत राशि भी जमा करानी होगी।
0 Response to "राजस्थान के स्मारकों व संग्रहालयों में भी कर सकेंगे प्री-वेडिंग शूटिंग, सरकार ने तय किया शुल्क"
एक टिप्पणी भेजें