राजस्थान में विशेष कोविड पैकेज की घोषणा

राजस्थान में विशेष कोविड पैकेज की घोषणा


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने   विधानसभा में प्रस्तुत वर्ष 2०21-22 राज्य बजट में असहाय, निराश्रित एवं मजदूर परिवारों के लिए विशेष कोविड पैकेज की घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि अब कोरोना महामारी का प्रभाव कम हुआ है परंतु समाज के हर तबके ने कोरोना की मार सही है। थड़ी ठेले लगाने वालों एवं छोटे व्यापारियों का कामकाज प्रभावित हुआ, गरीब एवं असहाय लोगों की रोजी रोटी पर संकट आया, बच्चे स्कूल नहीं जा पाये। इसके बावजूद भी हर प्रदेशवासी ने धैर्य एवं सहयोग का परिचय दिया। उन्होंने कहा ''आमजन की इस पीड़ा को अनुभव करते हुए मैं एक विशेष कोविड पैकेज की घोषणा करता हूं।’’  गहलोत ने कहा कि हमने वैश्विक महामारी कोरोना काल में 33 लाख असहाय, निराश्रित एवं मजदूर परिवारों को तीन हजार 5०० रुपए प्रति परिवार के हिसाब से एक हजार 155 करोड़ रुपए की डीबीटी के माध्य से सहायता प्रदान की है और अब वह आगामी वर्ष में इन परिवारों को अंतिम किस्त के रुप में एक-एक हजार रुपए की और सहायता राशि दो बार में देने की घोष्णा करते हैं।

उन्होंने कहा कि पिछला एक साल हम सबके लिए बहुत कठिन रहा। अपने सार्वजनिक जीवन में इससे मुश्किल दौर शायद ही हमने कभी देखा हो। हमारे द्बारा राज्य में कोरोना की शुरुआत से ही निरंतर मॉनीटरिग-माईक्रोप्लाðनग पर जोर दिया गया और राजस्थान सतर्क हैं की पहल के साथ कोविड-19 महामारी की चुनौतियों का सामना करने के लिए कुशल प्रबंध किया गया जिसकी प्रशंसा पूरे देश में हुई है। हमारे भीलवाड़ा एवं रामगंज मॉडल को देश में ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया। इस आपदा को अवसर में बदलते हुए हमने प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया हैं। उन्होंने कहा ''मुझे सदन को बताते हुए खुशी है कि अब हम टीकाकरण अभियान में भी पूरी तैयारी और तत्परता से अच्छा काम कर रहे हैं। कोरोना कम हुआ है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ हैं। अत: मेरा समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह है कि कोरोना प्रोटोकॉल की पालना अवश्य करे।’’

0 Response to "राजस्थान में विशेष कोविड पैकेज की घोषणा "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article