राजस्थान में कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट

राजस्थान में कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट

 

 कक्षा 9 व 11 की परीक्षा 6 से 22 अप्रैल तक, कक्षा 6 व 7 की परीक्षा 15 से 22 अप्रैल तक

परीक्षा परिणाम 3० अप्रैल को, 1 मई से नवीन प्रवेश शुरू

जयपुर। कोविड-19 की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने स्थानीय परीक्षाओं के बारे में संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स को स्माईल-1 व स्माईल-2 के साथ 'आओ घर से सीखें’ कार्यक्रम के तहत किये गए आंकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है।

सरकार के इस निर्णय के अनुसार कक्षा 6 व 7 की परीक्षा 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर कक्षा 9 व 11 की स्थानीय होम परीक्षा 6 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। कक्षा 8 की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएगी। कक्षा 6,7,9 व 11 का परीक्षा परिणाम 3० अप्रैल को स्कूलों में स्थानीय स्तर पर घोषित किया जाएगा। कक्षा 11 की प्रायोगिक परीक्षाएं 2० से 24 अप्रेल के मध्य आयोजित होंगी। राज्य की प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों के साथ सेकेंडरी स्कूलों की कक्षा 8 व 11 में आगामी प्रवेश प्रक्रिया 1 मई से शुरू होगी।

0 Response to "राजस्थान में कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article