
बिग-बी ने कराई सर्जरी, फैंस का किया शुक्रिया
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपनी हर जानकारी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया था कि उनकी तबीयत खराब है और जल्द ही सर्जरी होने वाली है। खबरों के मुताबिक बिग-बी ने सोमवार को बताया कि उनकी एक आंख का ऑपरेशन हुआ है और उम्मीद जताई कि सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर लिखा कि 'सबसे अच्छा किया जा रहा है’ और उनकी टाइप करने संबंधी त्रुटियों को नजरअंदाज किया जाए। उन्होंने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है।
बच्चन ने लिखा 'इस उम्र में आंख की सर्जरी बहुत नाजुक होती है और इसे बहुत ध्यान से करना होता है। सबसे अच्छा किया जा रहा है और उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा। नजर अभी कमजोर है और ठीक होने की गति भी धीमी है ऐसे में अगर टाइप करने में त्रुटियां हों तो उन्हें माफ किया जाए।’
ब्लॉग पर लिखी लंबी पोस्ट में अभिनेता ने अपनी स्थिति की तुलना वेस्ट इंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी गैरी सोबर्स से की और एक घटना को याद किया जो उन्होंने पूर्व क्रिकेटर के बारे में सुनी थी।
उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'जब सोबर्स से पूछा गया कि उन्होंने यह कैसे किया तो उन्होंने कहा, 'जब मैं वहां गया तो मुझे तीन गेंदें दिख रही थीं, मैं बीच वाली को मार रहा था।’ मेरी आंख की स्थिति भी कुछ वैसी ही है। मुझे हर शब्द के लिये तीन अक्षर नजर आ रहे हैं और मैं बीच वाला बटन दबा रहा हूं। बच्चन ने कहा कि उनकी दूसरी आंख का भी ऑपरेशन हो सकता है।
0 Response to " बिग-बी ने कराई सर्जरी, फैंस का किया शुक्रिया"
एक टिप्पणी भेजें