
जयदीप भटनागर ने पीआईबी के प्रधान महानिदेशक का पदभार संभाला
सोमवार, 1 मार्च 2021
Comment
जयदीप भटनागर पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नये प्रधान महानिदेशक बनाए गए हैं। भटनागर ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। 1986 बैच के आईआईएस अधिकारी इससे पहले दूरदर्शन में कमर्शियल, सेल्स और मार्केटिग विभाग के प्रमुख रहे हैं। आकाशवाणी के प्रमुख पद पर रहे जयदीप भटनागर ने पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक के पद से रिटायर हुए केएस धतवालिया का स्थान लिया है। भटनागर प्रसार भारती के विशेष संवाददाता के रूप में पश्चिम एशिया के 2० देशों में अपनी सेवा दे चुके हैं। वह बाद में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के प्रमुख रहे।
पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक के दायित्व से पहले भटनागर पीआईबी में विभिन्न पदों पर छह वर्षों तक रहे हैं।
0 Response to "जयदीप भटनागर ने पीआईबी के प्रधान महानिदेशक का पदभार संभाला"
एक टिप्पणी भेजें