
गुवाहाटी में राजस्थान फाउन्डेशन का चेप्टर खोला जायेगा: श्रीवास्तव
बुधवार, 3 मार्च 2021
Comment
राजस्थान फाउन्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि प्रवासियों के उत्साह को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में गुवाहाटी में राजस्थान फाउंडेशन का नया चैप्टर खोलने के प्रयास किए जाएंगे। श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान से इतनी दूर असम में रहते हुए भी यहाँ के प्रवासी राजस्थानी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। श्रीवास्तव पूर्वोतर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के 15वे राष्ट्रीय अधिवेशन को संबंधित कर रहे थे।
उद्घाटन समारोह में असम के मुख्यमंत्री ने भी मुख्य अतिथि के तौर पर सभा को संबोधित किया। राजस्थानी भाषा और संस्कृति विषय पर हुए सेशन में मुख्य वक्ता धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थानी भाषा राजस्थान की संस्कृति, धरोहर और गौरव की पहचान है। उन्होंने राजस्थान में पिछले वर्षो में विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति से भी प्रवासियों को अवगत कराया और कहा कि आज राजस्थान में मेडिकल, शिक्षा, उद्योग आदि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, डेस्टिनेशन वेडिंग के मामले में भी राजस्थान अग्रणी है।
श्रीवास्तव ने असम के प्रवासी राजस्थानियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रदेश की प्रगतिशीलता में भागीदार बनें, राजस्थान फाउंडेशन सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा।
0 Response to "गुवाहाटी में राजस्थान फाउन्डेशन का चेप्टर खोला जायेगा: श्रीवास्तव"
एक टिप्पणी भेजें