अब इस शहर में बनेगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

अब इस शहर में बनेगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम


अहमदाबाद में बने विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम के बाद अब जयपुर में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनवाये जाने की तैयारी की जा रही है। राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से बनवाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की रूपरेखा तैयार हो गयी है। बुधवार को इंदौर की मेहता एंड एसोसिएट के प्रतिनिधियों ने जयपुर में आरसीए के मुख्य संरक्षक डा. सीपी जोशी, अध्यक्ष वैभव गहलोत एवं कार्यकारिणी सदस्यों और अन्य अधिकारियों को स्टेडियम के निर्माण के विभिन्न बिदुओं एवं संरचना पर प्रजेंटेशन दिया। बताया जा रहा है कि मुख्य रूप से स्टेडियम के साउथ ब्लॉक स्थित प्लेयर्स ड्रेसिग रूम, प्रेसिडेंशल लाउन्ज, वीवीआईपी ब्लॉक, नार्थ ब्लॉक स्थित मीडिया एरिया, ब्रॉडकास्ट सुविधाएं, प्रेस ब्लॉक, ईस्ट एवं वेस्ट स्टैंड में दर्शकों को उच्च स्तरीय आरामदायक स्टैंड्स के निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रिसाइकिल प्रोसेस, सोलर पावर आदि सुविधाओं का निर्माण के साथ स्टेडियम के प्रथम चरण में 4० हजार दर्शकों की क्षमता के स्टेंड निर्माण पर प्रजेन्टेशन दिया गया। 


आरसीए के मुख्य संरक्षक डॉ.सीपी जोशी एवं आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने फर्म के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए के वे अतिशीघ्र स्टेडियम की ड्राइंग एवं टेंडर डॉक्युमेंट आरसीए को उपलब्ध कराएं जिससे की समयबद्ध तरीके से स्टेडियम का निर्माण कराया जा सके। प्रजन्टेशन के दौरान आरसीए के उपाध्यक्ष आमीन पठान, सचिव महेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत, कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी, आरसीए के सलाहकार जीएस संधू, आरसीए क्यूरेटर तपोश चटर्जी, मेहता एसोसिएट्स के प्रतिनिधि जितेन्द्र मेहता मौजूद थे।


 

0 Response to " अब इस शहर में बनेगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article