Jaipur: परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग, स्कूलों में फिर हुआ हंगामा

Jaipur: परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग, स्कूलों में फिर हुआ हंगामा

 

अभिभावकों के साथ छात्राओं ने भी जताया विरोध

बच्चों को स्कूल बुलाकर परीक्षा लेने के विरोध में मंगलवार को भी राजधानी जयपुर में कई स्कूलों में अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया और परीक्षा ऑनलाइन लेने की मांग की। ऑफ लाईन परीक्षा की अनिवार्यता एवं मनमानी फ़ीस वसूली के खिलाफ अभी तक अभिभावक ही आंदोलित थे, अब इस आंदोलन में छात्राएं भी खुल कर सामने आ गई। अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के संयोजक मनीष विजयवर्गीय के आव्हान पर राजधानी के घाटगेट स्थित सोफ़िया स्कूल के मुख्य द्बार पर बड़ी संख्या में अभिभावकों के साथ स्कूली छात्राओं ने ऑफ़लाइन परीक्षा के एकतरफा निर्णय के विरुद्ध प्रदर्शन कर ऑनलाइन परीक्षा की मांग की। इस दौरान छात्राओ ने 'स्कूलन प्रशासन होश मे आओ’ एवं 'ऑफलाइन परीक्षा बंद करो, बंद करो’ के नारे लगाए। इस दौरान स्कूल प्रबंधन वार्ता के लिए बुलाये जाने पर भी आगे नही आया। 

स्कूल से नही शिक्षा विभाग के आदेश से मिली राहत

आंदोलन से जुड़े ईशान शर्मा ने बताया कि 4 घंटे चले प्रदर्शन के अंतिम दौर में स्थानीय थाना इंचार्ज ब्रजभूषण ने मध्यस्थता करते हुए प्रिंसिपल को अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर सहमत किया। इस पर आंदोलन के नेतृत्वकर्ता मनीष विजयवर्गीय, विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी, राजस्थान अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं अभिभावक प्रतिनिधि प्रियंका मेहता की स्कूल प्राचार्य रोज़लीन एवं मैनेजमेंट कमेटी से थाना इंचार्ज की उपस्थिति में करीब आधे घंटे वार्ता हुई जो विफल रही। इतने में ही प्रतिनिधिमंडल को जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय द्बारा जारी आदेश संख्या 936 प्राप्त हुआ, जिसमें विद्यालयों द्बारा विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर जोर दिए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने का आदेश था। इसकी जानकारी उपस्थित छात्राओं को एवं अभिभावकों को दी गई जिससे सभी को राहत मिली।

 


अब भी दबाव जारी रहा तो एफआईआर दर्ज करवाएंगे

सोफ़िया अभिभावक प्रतिनिधि दीपक पारीक एवं लवलेश खूंटेटा ने बताया कि कल प्रात: हम आंदोलन के सयोजक मनीष विजयवर्गीय के साथ सरकार के मंत्री प्रताप सिह खाचरियावास से मिले एवं सोफ़िया स्कूल के द्बारा ऑफलाइन क्लास की अनिवार्यता एवं फ़ीस के दबाव बनाये जाने को शिकायत कर विरोध दर्ज करवाया, जिस पर उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया था। अब भी यदि स्कूल की हठधर्मिता जारी रही तो हमें मजबूरन एफआईआर दर्ज करवानी होगी। वहीं बताया जा रहा है कि रेयान पब्लिक स्कूल में भी अभिभावकों ने प्रदर्शन कर ऑफलाइन मोड का विरोध कर ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की।

 

0 Response to "Jaipur: परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग, स्कूलों में फिर हुआ हंगामा"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article