
'टाइगर स्टेट’ मध्यप्रदेश में पिछले तीन सालों में 93 बाघों की मौत
'टाइगर स्टेट’ मध्यप्रदेश में पिछले तीन सालों में 93 बाघों की मौत हुई है। इनमें से 25 का शिकार किया गया है। विधायक डॉ.सतीश सिकरवार की ओर से विधानसभा में उठाये गये सवाल का लिखित जवाब देते हुए प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने सोमवार को यह जानकारी दी है। शाह ने बताया कि मध्यप्रदेश में 2०18 से 2०21 की अवधि में बाघ अभयारण्यों, राष्ट्रीय उद्यानों एवं वन्यप्राणी अभयारण्यों में 93 बाघों की मौत हुई है।
25 का शिकार, 77 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि इनमें से 25 बाघों की मृत्यु अवैध शिकार एवं शेष बाघों की मृत्यु प्राकृतिक कारणों जैसे बीमारी, आपसी संघर्ष, वृद्धावस्था आदि के कारण हुई है। शाह ने बताया कि इस अवधि में बाघों के शिकार के 25 प्रकरण दर्ज किये गये हैं, जिनमें अभी तक 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई 2०19 को जारी हुए राष्ट्रीय बाघ आंकलन रिपोर्ट 2०18 के अनुसार 526 बाघों के साथ मध्यप्रदेश ने प्रतिष्ठित 'टाइगर स्टेट’ का अपना खोया हुआ दर्ज़़ा कर्नाटक से आठ साल बाद फिर से हासिल किया है। इससे पहले, वर्ष 2००6 में भी मध्यप्रदेश को 3०० बाघों के होने के कारण 'टाइगर स्टेट’ का दर्ज़़ा प्राप्त था। लेकिन कथित तौर पर शिकार आदि की वजह से वर्ष 2०1० में बाघों की संख्या घटकर 257 रह गई थी, जिसके कारण कर्नाटक ने मध्यप्रदेश से टाइगर स्टेट का दर्ज़़ा छीन लिया था। तब कर्नाटक में 3०० बाघ थे।
0 Response to " 'टाइगर स्टेट’ मध्यप्रदेश में पिछले तीन सालों में 93 बाघों की मौत"
एक टिप्पणी भेजें