Celebrity in Pinkcity : अंजलि और सारा तेंदुलकर ने निहारे गुलाबी नगर के मॉन्यूमेंट्स

Celebrity in Pinkcity : अंजलि और सारा तेंदुलकर ने निहारे गुलाबी नगर के मॉन्यूमेंट्स

 

वैक्स म्यूजियम में सचिन के वैक्स स्टेच्यू के साथ ली फोटो

जयपुर। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर ने अपने पारिवारिक मित्रों के साथ गुरुवार को गुलाबी नगर की विरासत को निहारा। उन्होंने दिन में विश्व विरासत आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट और जयपुर वैक्स म्यूजियम विजिट की वहीं शाम को झालाना लेपर्ड रिजर्व में सफारी का लुत्फ लिया। ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानकारी देने के लिए उनके साथ पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत  रहे। शेखावत  ने उन्हें इन किलों व महल के इतिहास के बारे में जानकारी दी। 


जयगढ़ में एशिया की सबसे बड़ी तोप देखकर सभी आश्चर्यचकित


जयगढ़ में एशिया की सबसे बड़ी तोप देखकर सभी आश्चर्यचकित भी हुए। आमेर महल में शीश महल ने भी सभी को खासा आकर्षित किया। यहां विजिटर बुक में अंजलि तेंदुलकर ने शहर के इतिहास की तारीफ की। उन्होंने लिखा की शानदार दिन रहा, मैनें इतने दर्शनीय स्थल पहले कभी नहीं देखे। सभी से आग्रह है कि एक बार यहां जरूर आएं। अंजलि-सारा नाहरगढ़ फोर्ट स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम भी गए। म्यूजियम के फाउण्डर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने उन्हें विजिट कराई और यहां लगे महान हस्तियों के आदमकद स्टेच्यू की जानकारी दी। म्यूजियम में लगे सचिन तेंदुलकर के वैक्स स्टेच्यू की अंजलि और सारा ने तारीफ की और उसके साथ फोटोज भी लिए। उन्होंने विजिटर बुक में लिखा की ये एक वर्ल्ड क्लास म्यूजियम है। उन्होंने सचिन के वैक्स स्टेच्यू को प्रदर्शित करने के लिए श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया। 


झालाना में चार लेपर्ड की साइटिंग से रोमांचित

स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड मेंबर धीरेन्द्र गोधा और सुनील मेहता रहे साथ 

दिनभर जयपुर के मॉन्यूमेंट्स को निहारने के बाद शाम को झालाना लेपर्ड सफारी का भी लुत्फ लिया। अंजलि और सारा तेंदुलकर ने उनके मित्र सुनील मेहता के साथ झालाना रिजर्व में शाम की सफारी की। इस दौरान उनके साथ स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड मेंबर धीरेन्द्र गोधा भी रहे। सफारी के दौरान उन्हें चार लेपर्ड की साइटिग भी हुई। रिजर्व में एंट्री के बाद ट्रैक -1 पर नीमगट्टा के पास पहुंचते ही उनका सामना मादा लेपर्ड 'रिमझिम’ से हुआ। कुछ देर की साइटिग के बाद आगे बढे तो वॉटर पॉइंट पर अपनी प्यास बुझाते फ़ेमस लेपर्ड 'राणा’ के काफी देर तक दीदार हुए। 



उसके बाद उन्होंने वॉटर पॉइंट-4 पर मादा लेपर्ड 'गजल’ की भी अठखेलियों  को देखा। इसके बाद सभी रिजर्व के ऐतिहासिक शिकार ओदी पर पहुंचे,जहां से शहर के बीच बसे बघेरों  के इस आशियाने की खूबसूरती को निहारा और इसकी तारीफ भी की। वहां से लौटते समय ट्रैक  पर ही उन्हें एक और लेपर्ड 'केसर’ की साइटिग हो गई। एक के बाद एक लेपर्ड साइटिग से दोनों काफी रोमांचित नजर आईं। सफारी से पहले उन्होंने झालाना के एंट्री पर बने इंटरप्रिटेशन सेंटर का भी विजिट किया। स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड मेंबर धीरेन्द्र गोधा ने सेंटर पर लगी लेपड्र्स की सभी फोटोग्राफ्स और झालाना रिजर्व की जानकारी दी। अंजलि और सारा शुक्रवार को सरिस्का टाइगर रिजर्व में शाम की सफारी भी करेंगे। वो अपने मित्र सुनील मेहता के साथ ही सरिस्का जाएंगे।

 


0 Response to "Celebrity in Pinkcity : अंजलि और सारा तेंदुलकर ने निहारे गुलाबी नगर के मॉन्यूमेंट्स"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article