
Indian railway: रेलवे चलाएगा 8 और अनारक्षित ट्रेनें
देश में कोरोना महामारी की रफ्तार थमने और वैक्सीनेशन शुरू होने के साथ ही ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। भारतीय रेलवे ने अब अनारक्षित पैसेंजर ट्रेनें भी शुरु कर रहा है, जिससे प्रतिदिन ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 8 और स्पेशल अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। गाडी संख्या ०9615, अजमेर-मारवाड़ जं. प्रतिदिन स्पेशल 5 मार्च से अजमेर से 18.3० बजे रवाना होकर 21.55 बजे मारवाड जं. स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9616, मारवाड़ जं.-अजमेर प्रतिदिन 6 मार्च से मारवाड जं. से ०5.15 बजे रवाना होकर ०9.०5 बजे अजमेर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०4835, हिसार-रेवाड़ी प्रतिदिन 6 मार्च से हिसार से ०6.2० बजे रवाना होकर 1०.०० बजे रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4836, रेवाडी-हिसार प्रतिदिन 6 मार्च से रेवाडी से 18.15 बजे रवाना होकर 22.15 बजे हिसार पहुंचेगी।
गाडी संख्या ०4833, जयपुर-हिसार प्रतिदिन 5 मार्च से जयपुर से 18.4० बजे रवाना होकर अगले दिन ०3.3० बजे हिसार स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4834, हिसार-जयपुर प्रतिदिन 7 मार्च से हिसार से ००.45 बजे रवाना होकर ०9.2० बजे जयपुर पहुंचेगी। गाडी संख्या ०4782, रेवाडी-बठिण्डा प्रतिदिन 5 मार्च से रेवाडी से ०9.15 बजे रवाना होकर 16.45 बजे बठिण्डा स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4781, बठिण्डा-रेवाडी प्रतिदिन 5 मार्च से बठिण्डा से 17.1० बजे रवाना होकर अगले दिन ०1.०5 बजे रेवाडी पहुंचेगी।
गाडी संख्या ०4789, रेवाडी-बीकानेर प्रतिदिन 6 मार्च से रेवाडी से ०4.35 बजे रवाना होकर 13.2० बजे बीकानेर स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०479०, बीकानेर-रेवाडी प्रतिदिन 6 मार्च से बीकानेर से 14.1० बजे रवाना होकर 23.०० बजे रेवाडी पहुंचेगी।
गाडी संख्या ०4787, भिवानी-रेवाडी प्रतिदिन 5 मार्च से भिवानी से ०6.4० बजे रवाना होकर ०8.45 बजे रेवाडी स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4788, रेवाडी-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल 8 मार्च से रेवाडी से 21.45 बजे रवाना होकर 23.45 बजे भिवानी पहुंचेगी।
गाडी संख्या ०4729, रेवाडी-फजिल्का प्रतिदिन 7 मार्च से रेवाडी से ०4.4० बजे रवाना होकर 16.०० बजे फजिल्का स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०473०, फजिल्का-रेवाडी प्रतिदिन 8 मार्च से फजिल्का से ०8.45 बजे रवाना होकर 2०.4० बजे रेवाडी पहुंचेगी
तथा गाडी संख्या ०4735, श्रीगंगानगर-अम्बाला छावनी प्रतिदिन 5 मार्च से श्रीगंगानगर से 11.1० बजे रवाना होकर 19.3० बजे अम्बाला छावनी स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4736, अम्बाला छावनी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 6 मार्च से अम्बाला छावनी से ०6.35 बजे रवाना होकर 15.1० बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
0 Response to "Indian railway: रेलवे चलाएगा 8 और अनारक्षित ट्रेनें "
एक टिप्पणी भेजें