jaipur: ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग पर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

jaipur: ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग पर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

जयपुर के दो प्रतिष्ठित स्कूल जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी स्कूल और मालवीय नगर स्थित सेंट एंसलम स्कूल के अभिभावक सोमवार को सुबह ऑफलाइन एक्जाम बन्द करवाने को लेकर एकजुट हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों की शिकायत थी कि पिछले कुछ दिनों में 5-6 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आये है और स्कूल प्रशासन बिना जांच पड़ताल किये उन्हें स्कूलों में दाखिल कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम अपने बच्चों को स्कूल क्यो भेजे जहां कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन फॉलो तक नही करवाई जा रही है और सरकार और प्रशासन को लगातार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही है। 

प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि सोमवार को सुबह 8 बजे से ही माहेश्वरी स्कूल के अभिभावक स्कूल के द्बार पर जुटे और स्कल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल से शिकायत थी कि वह कोरोना गाइडलाइन को फॉलो नही कर पा रहे है बच्चे कोरोना पॉजिटिव आ रहे है उनकी जांच किये बगैर स्कूल प्रशासन उन्हें स्कूलों में दाखिल कर रहा है। जबकि स्कूल प्रशासन ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हमारे स्कूल में कोई बच्चा कोरोना पॉजिटिव नही है। इस पर अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को याद दिलाया कि 23 फरवरी को एक कोरोना पॉजिटिव बच्चा स्कूल परिसर में प्रोजेक्ट सबमिट करवाने आया था। वह बच्चा खुद और उनके परिवार के अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव है तो उस बच्चे को बिना जांच किये कैसे स्कूल में एंट्री दी गई। ऐसी स्थिति में कोई भी अभिभावक कैसे अपने बच्चों को स्कूल में ऑफलाइन एक्जाम देने भेजेंगे, जबकि यही स्कूल प्रशासन 6 एक्जाम ऑनलाइन ले चुका है तो बाकी के 6 एक्जाम ऑफलाइन लेने पर क्यो अड़े हुए है। जब पढ़ाई ऑनलाइन करवाई गई, एक्जाम ऑनलाइन लिए गए तो बाकी के एक्जाम भी ऑनलाइन ही होने चाहिए। जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा ने बताया कि कुछ ऐसा ही मामला सेंट एंसलम स्कूल पिकसिटी, मालवीय नगर का भी हुआ किन्तु वहां अभिभावकों ने ज़्यादा विवाद ना करते हुए स्कूल के फादर के समक्ष अपनी बात रखी, उनसे भी कोरोना के नए स्टेन को लेकर अभिभावकों ने अपना डर दर्शाया व सभी बच्चों के ऑनलाइन एक्जाम करवाने की मांग की। 

 

0 Response to " jaipur: ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग पर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article