JOB ALERT: आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग में 58 पदों पर होगी सीधी भर्ती

JOB ALERT: आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग में 58 पदों पर होगी सीधी भर्ती

 


स्वच्छ भारत मिशन में संविदा पर 839 कार्मिकों की लेंगे सेवाएं

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग में 58 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती को मंजूरी दी है। इसी के साथ उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्बितीय चरण के अंतर्गत संविदा पर 839 कार्मिकों की सेवाएं लेने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है।

गहलोत ने सांख्यिकी अधिकारी के 43 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग तथा मूल्यांकन संगठन में संकलनकर्ता के 15 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-फ़ेज द्बितीय के तहत राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर संविदा के तहत सेवाएं लेने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है। इसके तहत एमआईएस स्पेशलिस्ट, डिस्टि्रक्ट कॉर्डिनेटर, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, अकाउंटेंट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में 839 संविदा कार्मिकों की सेवाएं ली जा सकेंगी। मुख्यमंत्री की इन स्वीकृतियों से युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के काम को और गति दी जा सकेगी।


सहकारी उपभोक्ता भण्डारों एवं केवीएसएस में 385 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड ने 2० अप्रेल तक मांगे आवेदन


वहीं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शनिवार को बताया कि राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों में 385 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। पात्र अभ्यर्थी 2० अप्रेल, 2०21 तक आवेदन कर सकते है। आंजना ने बताया कि सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में बी-वर्ग में क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट/सेल्समेन/गोडाउन कीपर/स्टोर कीपर/टाईपिस्ट/कैशियर के 385 पदों पर राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर के माध्यम से की जायेगी। प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने बताया कि सहकार भर्ती बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं प्रामाणिकता को सुनिश्चित करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://rajrb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। सहकार भर्ती बोर्ड को उक्त पदों की संख्या में वृद्धि अथवा कटौती करने का अधिकार होगा।मीणा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पन्न की जा सकेगी। आवेदन हेतु 2० मार्च से 2० अप्रेल, 2०21 तक बोर्ड की वेबसाइट पर लिक उपलब्ध रहेगी। वेबसाइट पर देय निर्धारित तिथि एवं समयावधि में इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन करना होगा। 

0 Response to "JOB ALERT: आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग में 58 पदों पर होगी सीधी भर्ती"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article