कोरोनाकाल में मददगार बने अभिनेता सोनू सूद को सम्मान

कोरोनाकाल में मददगार बने अभिनेता सोनू सूद को सम्मान

 


जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभिनेता सोनू सूद को ऑनलाइन सम्मानित किया। मिश्र ने अभिनेता सोनू सूद को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी से पैदा हुए मानवीय संकट को दूर करने के लिए उन्होंने जिस संवेदनशीलता और सेवाभाव का परिचय दिया वह समाज के लिए अनुकरणीय है। राज्यपाल मिश्र शनिवार को 'इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इण्डिया’ के 32 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित अतिथियों को 'कोविड-19 में अर्थव्यवस्था’ विषय पर ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौर में देश में प्रभावी प्रबंधन के कारण इस मानवीय त्रासदी से कम से कम नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान में भी भारत ने अपनी पहल से विश्वभर में खास पहचान बनाई है।

राज्यपाल मिश्र ने प्रख्यात अभिनेता एवं समाजसेवी सोनू सूद को जस्टिस नरेन्द्र सिह स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार से ऑनलाइन सम्मानित किया। राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर सोसायटी की 32वीं स्मारिका का विमोचन भी किया।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वभर में कोरोना महामारी ने इस कदर कहर बरपाया कि कोई भी इसके प्रभाव से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अछूता नही रहा। उन्होंने कहा कि भारत में इस महामारी से निपटने के जो उपाय समय रहते अपनाये गये, वह पूरे विश्व में मिसाल बने। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय सुविधाओं का विस्तार करते हुए देशभर में ऐसी कारगर योजनाएं शुरू की गई जिससे आमजन का भरोसा बढ़ा और अर्थव्यवस्था को पुन: गति मिली। उन्होंने कहा कि भारत ने वैक्सीन उत्पादन के साथ ही दूसरे देशों को इसे उपलब्ध कराने की पहल भी की। अब तक 2० देशों को वैक्सीन की 1.6 करोड़ से ज्यादा खुराक भारत निर्यात कर चुका है। भारत ने आरम्भ के 24 दिनों में ही अपने 7० लाख लोगों को टीके लगाने में कामयाबी हासिल की। यह लक्ष्य पाने में अमेरिका को 26 और ब्रिटेन को 46 दिन लगे थे।

अभिनेता सोनू सूद ने अपने संबोधन में कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों को भोजन पहुंचाने के साथ उनका जो सफर शुरू हुआ वह हजारों लोगों को घर पहुंचाने, रोजगार से जोड़ने और इलाज उपलब्ध कराने के साथ आज भी जारी है।

सिलिकन वैली अमेरिका से जुड़े गूगल के प्रतिनिधि अमित शर्मा, वनस्थली विद्यापीठ के कुलपति आदित्य शास्त्री, इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र नारायण, महासचिव आर.के भटनागर ने भी कार्यक्रम में विचार व्यक्त किये।

समारोह के दौरान राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्दराम जायसवाल सहित संस्था से जुड़े पदाधिकारी, समाजसेवी तथा गणमान्यजन ऑनलाइन उपस्थित थे। 

0 Response to "कोरोनाकाल में मददगार बने अभिनेता सोनू सूद को सम्मान "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article