
Railway: रेलयात्री कृपया ध्यान दें : अप्रैल में शुरू होंगी 19 ट्रेनें , देखें लिस्ट
जयपुर। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से 19 जोड़ी रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा।
1. गाडी संख्या ०966०, उदयपुर सिटी-शालीमार सुपरफास्ट साप्ताहिक 1० अप्रेल से प्रत्येक शनिवार को उदयपुर सिटी से 1.०० बजे रवाना होकर अगले दिन ०9.3० बजे शालीमार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9659, शालीमार-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट 11 अप्रेल से प्रत्येक रविवार को शालीमार से 2०.2० बजे रवाना होकर अगले दिन ०5.4० बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
2. गाडी संख्या ०2483, जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक 1० अप्रेल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को जोधपुर से 21.1० बजे रवाना होकर अगले दिन ०6.०5 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2484, गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक 11 अप्रेल से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व रविवार को गांधीधाम से 22.०० बजे रवाना होकर अगले दिन ०6.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
3. गाडी संख्या ०4819, भगत की कोठी-साबरमती प्रतिदिन 1० अप्रेल से भगत की कोठी से 11.25 बजे रवाना होकर 2०.०० बजे साबरमती पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०482०, साबरमती-भगत की कोठी प्रतिदिन 11 अप्रेल से साबरमती से ०7.45 बजे रवाना होकर 16.2० बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
4. गाडी संख्या ०48०3, भगत की कोठी-साबरमती प्रतिदिन स्पेशल सुपरफास्ट 1० अप्रेल से भगत की कोठी से 21.3० बजे रवाना होकर अगले दिन ०5.3० बजे साबरमती पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०48०4, साबरमती-भगत की कोठी प्रतिदिन 1० अप्रेल से साबरमती से 21.5० बजे रवाना होकर अगले दिन ०6.०० बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
5. गाडी संख्या ०47०2, लालगढ-अबोहर प्रतिदिन 1० अप्रेल से लालगढ से ०8.45 बजे रवाना होकर 19.1० बजे अबोहर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०47०1, बठिण्डा-लालगढ प्रतिदिन 1० अप्रेल से बठिण्डा से 1०.45 बजे रवाना होकर 18.4० बजे लालगढ पहुंचेगी।
6. गाडी संख्या ०4721, जोधपुर-बठिण्डा प्रतिदिन 11 अप्रेल से जोधपुर से 14.45 बजे रवाना होकर अगले दिन ०4.55 बजे बठिण्डा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4722, अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन 1० अप्रेल से अबोहर से 19.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 1०.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
7. गाडी संख्या ०9729, जयपुर-फुलेरा प्रतिदिन 1० अप्रेल से जयपुर से 2०.०5 बजे रवाना होकर 21.15 बजे फुलेरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०973०, फुलेरा-जयपुर प्रतिदिन 14 अप्रेल से फुलेरा से ०7.4० बजे रवाना होकर ०8.55 बजे जयपुर पहुंचेगी।
8. गाडी संख्या ०9723, फुलेरा-रेवाडी प्रतिदिन 11 अप्रेल से फुलेरा से ०3.2० बजे रवाना होकर ०8.2० बजे रेवाडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9724, रेवाडी-फुलेरा प्रतिदिन 11 अप्रेल से रेवाडी से ०9.1० बजे रवाना होकर 14.2० बजे फुलेरा पहुंचेगी।
9. गाडी संख्या ०9735, फुलेरा-रेवाडी प्रतिदिन फुलेरा से 17.35 बजे रवाना होकर 22.5० बजे रेवाडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9736, रेवाडी-फुलेरा प्रतिदिन 13 अप्रेल से रेवाडी से ०5.25 बजे रवाना होकर 1०.35 बजे फुलेरा पहुंचेगी।
1०. गाडी संख्या ०9728, रेवाडी-सीकर प्रतिदिन 11 अप्रेल से रेवाडी से 23.4० बजे रवाना होकर अगले दिन ०4.2० बजे सीकर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9727, सीकर-रेवाडी प्रतिदिन 12 अप्रेल से सीकर से 2०.4० बजे रवाना होकर अगले दिन ०1.45 बजे रेवाडी पहुंचेगी।
11. गाडी संख्या ०97०3, सीकर-लोहारू प्रतिदिन 12 अप्रेल से सीकर से ०7.4० बजे रवाना होकर 1०.3० बजे लोहारू पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०97०4, लोहारू-सीकर प्रतिदिन 12 अप्रेल से लोहारू से 17.2० बजे रवाना होकर 2०.1० बजे सीकर पहुंचेगी।
12. गाडी संख्या ०9725, फुलेरा-रेवाडी प्रतिदिन 13 अप्रेल से फुलेरा से 11.55 बजे रवाना होकर 16.5० बजे रेवाडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9726, रेवाडी-फुलेरा प्रतिदिन 13 अप्रेल से रेवाडी से 18.4० बजे रवाना होकर 23.3० बजे फुलेरा पहुंचेगी।
13. गाडी संख्या ०4754, श्रीगंगानगर-बठिण्डा प्रतिदिन 1० अप्रेल से श्रीगंगानगर से ०6.25 बजे रवाना होकर ०9.2० बजे बठिण्डा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 1० अप्रेल से बठिण्डा से 1०.45 बजे रवाना होकर 13.55 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
14. गाडी संख्या ०4756, श्रीगंगानगर-बठिण्डा प्रतिदिन 1० अप्रेल से श्रीगंगानगर से 16.5० बजे रवाना होकर 19.5० बजे बठिण्डा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4755, बठिण्डा-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 11 अप्रेल से बठिण्डा से ०7.15 बजे रवाना होकर 1०.2० बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
15. गाडी संख्या ०4764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर प्रतिदिन 1० अप्रेल से श्रीगंगानगर से ०5.०० बजे रवाना होकर 1०.3० बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4763, सादुलपुर-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 1० अप्रेल से सादुलपुर से 12.2० बजे रवाना होकर 18.5० बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
16. गाडी संख्या ०4759, श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन 11 अप्रेल से श्रीगंगानगर से ०9.०० बजे रवाना होकर 12.०5 बजे सूरतगढ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०476०, सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 11 अप्रेल से सूरतगढ से 12.3० बजे रवाना होकर 15.45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
17. गाडी संख्या ०4761, श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन11 अप्रेल से श्रीगंगानगर से 16.1० बजे रवाना होकर 19.2० बजे सूरतगढ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4762, सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 12 अप्रेल से सूरतगढ से ०7.45 बजे रवाना होकर 11.०5 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
18. गाडी संख्या ०4881, बाडमेर-मुनाबाव प्रतिदिन 1० अप्रेल से बाडमेर से ०7.3० बजे रवाना होकर ०9.4० बजे मुनाबाव पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4882, मुनाबाव-बाडमेर प्रतिदिन 1० अप्रेल से मुनाबाव से 1०.3० बजे रवाना होकर 12.45 बजे बाडमेर पहुंचेगी।
19. गाडी संख्या ०4844, बाडमेर-जोधपुर प्रतिदिन 1० अप्रेल से बाडमेर से 13.०० बजे रवाना होकर 17.5० बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4843, जोधपुर-बाडमेर प्रतिदिन 11 अप्रेल से जोधपुर से ०9.०5 बजे रवाना होकर 13.5० बजे बाडमेर पहुंचेगी।
सियालदाह- बीकानेर के बीच 1 अप्रेल से चलेगी 'दुरंतो’
वहीं रेलवे की ओर से सियालदाह-बीकानेर-सियालदाह दुरंतो स्पेशल रेलसेवा का भी संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या ०2287, सियालदाह-बीकानेर दुरंतो स्पेशल 1 अप्रेल से प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरूवार को सियालदाह से 17.०० बजे रवाना होकर अगले दिन 18.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2288, बीकानेर-सियालदाह दुरंतो स्पेशल 5 अप्रेल से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार को बीकानेर से 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.15 बजे सियालदाह पहुंचेगी।
0 Response to "Railway: रेलयात्री कृपया ध्यान दें : अप्रैल में शुरू होंगी 19 ट्रेनें , देखें लिस्ट "
एक टिप्पणी भेजें