
Rajasthan : केन्द्र की श्रमिक व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों ने दिया धरना, रैली निकाल कर किया प्रदर्शन
जयपुर। केन्द्र सरकार की श्रमिक व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने शुक्रवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना दिया और रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू राज.सीटू, एक्टू के श्रमिक नेता जगदीशराज श्रीमाली, कुणाल रावत, मुकेश माथुर, रवीद्र शुक्ला, रमेश चतुर्वेदी, मंजुलता, आरसी शर्मा, बीएम सुंडा एवं किसान संगठनों के नेता केसी घुमरिया और गोपाल केशावत, सुनीता चतुर्वेदी ने संबोधित किया।
श्रमिक नेताओं ने कहा कि भारत सरकार ने रेलवे, बैंक, बीमा, एवं सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को निजी हाथों मे देने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इससे देश की आम जनता प्रभावित होगी, युवाओं के रोजगार के साधन कम होंगे एवं रोजगार प्राप्त लोगों के भविष्य को खतरा उत्पन्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है लेकिन सरकार इसको कम करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है। नई पेंशन नीति के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना के बारे में सरकार का रवैया नकारात्मक है। आम मजदूर को समुचित न्यूनतम वेतन जिससे वो जीविकापार्जन कर सके उसके बारे मे सरकार निर्णय नहीं ले रही है। देश के किसानों के विरुद्ध कृषि विधेयकों को केंद्र सरकार वापस नहीं लेने की जिद पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि देश समाजवाद की जगह पूंजीवाद की ओर बढ़ रहा है और देश के आम नागरिकों को आर्थिक गुलामी की ओर धकेला जा रहा है। सभी वक्ताओं ने सरकार की हठधर्मिता के विरुद्ध किसान संगठन द्बारा भारत बंद का समर्थन करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली। इस अवसर पर डीके छंगानी, भंवर सिह, जीवनराज गुर्जर, एमएल यादव, घासी लाल शर्मा, हरेन्द्र सिह, गोपाल मीना, सुमित्रा सिह सहित बड़ी संख्या में श्रमिक नेता व श्रमिक उपस्थित थे।
0 Response to "Rajasthan : केन्द्र की श्रमिक व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों ने दिया धरना, रैली निकाल कर किया प्रदर्शन "
एक टिप्पणी भेजें