Railways : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अप्रैल में 16 और ट्रेनों की होगी शुरुआत, देखें लिस्ट

Railways : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अप्रैल में 16 और ट्रेनों की होगी शुरुआत, देखें लिस्ट

 

जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चल रही स्पेशल यात्री रेलसेवाओं के अलावा 16 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

1. गाडी संख्या ०244०, श्रीगंगानगर-नान्देड साप्ताहिक सुपरफास्ट 16 अप्रेल से प्रत्येक शुक्रवार को श्रीगंगानगर से 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.4० बजे नान्देड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2439, नान्देड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक सुपरफास्ट 18 अप्रेल से प्रत्येक रविवार को नान्देड से 11.०5 बजे रवाना होकर अगले दिन 2०.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में हनुमानगढ, सांगरिया, मंडी डबवाली, बठिण्डा, रामपुर फूल, बरनाला, धूरी, संगरूर, जाखल, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, मल्कापुर, अकोला, वासिम, हिगोली व पूर्ना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. गाडी संख्या ०2486, श्रीगंगानगर-नान्देड द्बि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 1० अप्रेल से प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को श्रीगंगानगर से 14.3० बजे रवाना होकर अगले दिन 21.4० बजे नान्देड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2485, नान्देड-श्रीगंगानगर द्बि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 12 अप्रेल से प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को नान्देड से 11.०5 बजे रवाना होकर अगले दिन 19.3० बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अबोहर, मलोट, गिदरबाह, बठिण्डा, रामपुर फूल, बरनाला, धूरी, सांगरिया, जाखल, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, मल्कापुर, अकोला, वासिम, हिगोली व पूर्ना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

3. गाडी संख्या ०4812, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर 14 अप्रेल से प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से ०6.4० बजे रवाना होकर 12.55 बजे सीकर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4811, सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 14 अप्रेल से प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को सीकर से 14.4० बजे रवाना होकर 2०.25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाडी, डहीना जैनाबाद, महेन्द्रगढ, लोहारू, सुरजगढ, चिडावा, झुंझुनंू, डुंडलोद मुकन्दगढ व नवलगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

4. गाडी संख्या ०9774, जयपुर-इंदौर द्बि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 11 अप्रेल से प्रत्येक रविवार व शुक्रवार को जयपुर से 21.०5 बजे रवाना होकर अगले दिन ०6.4० बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9773, इंदौर-जयपुर द्बि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 12 अप्रेल से प्रत्येक सोमवार व शनिवार को इंदौर से 22.25 बजे रवाना होकर अगले दिन ०7.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, उज्जैन जं व देवास जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

5. गाडी संख्या ०9617, मदार जं.-उदयपुर सिटी प्रतिदिन 1० अप्रेल से मदार जं. से ०7.25 बजे रवाना होकर 17.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9618, उदयपुर सिटी-मदार जं. प्रतिदिन 11 अप्रेल से उदयपुर सिटी से ०9.45 बजे रवाना होकर 18.25 मदार जं. पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अजमेर, आदर्श नगर, हटूंडी, रजोसी, नसीराबाद, झारवासा, बंदनवाडा, सिघावल, मोखमपुरा, बिजयनगर, गुलाबपुरा, रूपाहेली, भोजरास, सरेरी, रायला रोड, लंबिया, धुवाला, मांडल, भीलवाडा, मण्डपिया, हमीरगढ, सोनियाणा, गंगरार, डेट, चंदेरिया, चित्तौडगढ, घोसुंडा, नेतावल, पान्डोली, कपासन, भूपालसागर, फतेहनागर, मावली जं., भिमल, खेमली, देबारी व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

6. गाडी संख्या ०2985, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन डबल डेकर 1० अप्रेल से जयपुर से ०6.०० बजे रवाना होकर 1०.25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर प्रतिदिन 1० अप्रेल से दिल्ली सराय रोहिल्ला से 17.35 बजे रवाना होकर 22.०० बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर जयपुर, अलवर, गुडगांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

7. गाडी संख्या ०4858, चूरू-सीकर प्रतिदिन 1० अप्रेल से चूरू से 18.15 बजे रवाना होकर 2०.15 बजे सीकर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4857, सीकर-चूरू प्रतिदिन 11 अप्रेल से सीकर से ०7.35 बजे रवाना होकर ०9.35 बजे चूरू पहुंचेगी।

8. गाडी संख्या ०4873, रतनगढ-सरदारशहर प्रतिदिन 11 अप्रेल से रतनगढ से 16.2० बजे रवाना होकर 17.35 बजे सरदारशहर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4874, सरदारशहर-रतनगढ प्रतिदिन 11 अप्रेल से सरदारशहर से 17.45 बजे रवाना होकर 18.55 बजे रतनगढ पहुंचेगी।

9. गाडी संख्या ०4856, रतनगढ-बीकानेर प्रतिदिन 11 अप्रेल से रतनगढ से 19.1० बजे रवाना होकर 22.०० बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4855, बीकानेर-रतनगढ प्रतिदिन 12 अप्रेल से बीकानेर से ०4.35 बजे रवाना होकर ०7.35 बजे रतनगढ पहुंचेगी।

1०. गाडी संख्या ०4869, रतनगढ-सरदारशहर प्रतिदिन 12 अप्रेल से रतनगढ से ०9.०० बजे रवाना होकर 1०.15 बजे सरदारशहर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०487०, सरदारशहर-रतनगढ प्रतिदिन 12 अप्रेल से सरदारशहर से 1०.35 बजे रवाना होकर 11.45 बजे रतनगढ पहुंचेगी।

11. गाडी संख्या ०4871, रतनगढ-सरदारशहर प्रतिदिन 12 अप्रेल से रतनगढ से 13.०5 बजे रवाना होकर 14.2० बजे सरदारशहर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4872, सरदारशहर -रतनगढ प्रतिदिन 12 अप्रेल से सरदारशहर से 14.4० बजे रवाना होकर 15.5० बजे रतनगढ पहुंचेगी।

12. गाडी संख्या ०4875, जोधपुर-भीलडी प्रतिदिन 1० अप्रेल से जोधपुर से ०6.35 बजे रवाना होकर 13.45 बजे भीलडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4876, भीलडी-जोधपुर प्रतिदिन 1० अप्रेल से भीलडी से 14.35 बजे रवाना होकर 21.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

13. गाडी संख्या ०4841, जोधपुर-बाडमेर प्रतिदिन 1० अप्रेल से जोधपुर से 22.45 बजे रवाना होकर अगले दिन ०3.3० बजे बाडमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4842, बाडमेर-जोधपुर प्रतिदिन 11 अप्रेल से बाडमेर से ००.2० बजे रवाना होकर ०5.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

14. गाडी संख्या ०47०4, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन 1० अप्रेल से लालगढ से ०7.4० बजे रवाना होकर 13.5० बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०47०3, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन 12 अप्रेल से जैसलमेर से 1०.1० बजे रवाना होकर 16.15 बजे लालगढ पहुंचेगी।

15. गाडी संख्या ०2467, जैलसमेर-जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट 11 अप्रेल से जैलसमेर से ०1.4० बजे रवाना होकर 14.2० बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2468, जयपुर-जैसलमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट 11 अप्रेल से जयपुर से 16.35 बजे रवाना होकर अगले दिन ०5.०० बजे जैसलमेर पहुंचेगी।

16. गाडी संख्या ०9733, जयपुर-मारवाड प्रतिदिन एक्सप्रेस 1० अप्रेल से जयपुर से ०5.4० बजे रवाना होकर 13.25 बजे मारवाड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9734, मारवाड-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस 1० अप्रेल से मारवाड से 14.25 बजे रवाना होकर 22.4० बजे जयपुर पहुंचेगी।

0 Response to "Railways : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अप्रैल में 16 और ट्रेनों की होगी शुरुआत, देखें लिस्ट "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article