Roadways: बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों सहित विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों का धरना शुरू

Roadways: बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों सहित विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों का धरना शुरू

 


जयपुर। बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों, प्रतिमाह वेतन-पेंशन के साथ ही सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान करने, हर महीने के पहले कार्यदिवस को वेतन एवं पेंशन का भुगतान करने, चालकों-परिचालकों के अधिश्रम भत्ते में अंकेक्षण के नाम पर की जा रही गैरकानूनी कटौती बंद करने, अधिश्रम भत्ते, साप्ताहिक विश्राम व नाइट आउट-डे आउट आदि भत्तों के भुगतान की पारदर्शी स्पष्ट नीति बनाने एवं रोडवेज पेंशनर्स की ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 1 अक्टूबर 2०17 से 2० लाख रुपए करने आदि मांगों के लिए आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन के बैनर तले जयपुर में शहीद स्मारक पर सोमवार से सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मियों का धरना शुरू हुआ। एसोसिएशन के महासचिव हरगोविन्द शर्मा ने बताया कि धरना शुक्रवार तक चलेगा तथा प्रतिदिन अलग-अलग इकाइयों के सेवानिवृत्त रोडवेजकर्मी धरने पर ब्ौठेंगे। सोमवार को अलवर, तिजारा एवं वैशाली नगर आगार जयपुर के 117 सेवानिवृत्त कर्मी धरने पर बैठे। मंगलवार को भरतपुर, हिण्डौन, धौलपुर, जयपुर आगार एवं सी.बी.एस. जयपुर के सेवानिवृत्त कर्मी धरना देंगे। सोमवार को धरने का नेतृत्व एसोसिएशन के उपमहासचिव सुरेन्द्र मोहन सक्सेना, अलवर के शाखा अध्यक्ष सूबे सिंह चौधरी, तिजारा के शाखा अध्यक्ष परसराम चौधरी एवं वैशाली नगर आगार जयपुर के शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने किया।

0 Response to "Roadways: बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों सहित विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों का धरना शुरू"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article