
Railways : हावडा से बीकानेर और भागलपुर से अजमेर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनें
जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हावडा-बीकानेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट व भागलपुर-अजमेर-भागलपुर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या ०2371, हावडा-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट 12 अप्रेल से 28 जून तक हावडा से प्रत्येक सोमवार को ०8.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2372, बीकानेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट 15 अप्रेल से 1 जुलाई तक बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को ०6.3० बजे रवाना होकर अगले दिन 16.5० बजे हावडा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दुर्गापुर, आसनसोल जं., धनबाद, जं., गया जं., अनुग्रह नारायण रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, भदोही, प्रतापगढ जं., अमेठी, रायबरेली जं., लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाडी जं., महेन्द्रगढ, लोहारू, सादुलपुर जं., चूरू, रतनगढ जं., राजलदेसर, श्री डूंगरगढ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या ०3423, भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक 15 अप्रेल से 24 जून तक भागलपुर से प्रत्येक गुरुवार को 13.1० बजे रवाना होकर अगले दिन 23.०5 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०3424, अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक 17 अप्रेल से 26 जून तक अजमेर से प्रत्येक शनिवार को ०5.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.1० बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जमालपुर जं., अभयपुर, किऊल जं., मोकामा, पटना, जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना जं., कटनी मुडवारा, दामोह, सागर, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, कोटा जं., चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 Response to " Railways : हावडा से बीकानेर और भागलपुर से अजमेर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनें "
एक टिप्पणी भेजें