
Roadways : सेवानिवृत्त रोडवेजकर्मियों का प्रदेशस्तरीय धरना दूसरे दिन भी जारी
जयपुर। 56 माह से बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों के तुरन्त एकमुश्त भुगतान, हर महीने के पहले कार्यदिवस को वेतन एवं पेंशन के साथ एक माह के सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान तथा 1998 से बकाया अधिश्रम भत्ते के गैरकानूनी कटौती किये बिना भुगतान की पारदर्शी भेदभाव रहित नीति बनाने आदि मांगों को लेकर आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन के आह्वान पर जयपुर में शहीद स्मारक पर सोमवार से दिया जा रहा प्रदेशस्तरीय धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
मंगलवार को एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द चौधरी, उपाध्यक्ष गिर्राज प्रसाद शर्मा एवं प्रदेश सचिव हरिचरण दुबे के संयुक्त नेतृत्व में भरतपुर, हिण्डौन, धौलपुर, जयपुर आगार एवं सीबीएस जयपुर आगार के 123 सेवानिवृत्त रोडवेजकर्मी धरने पर बैठे।
धरना स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के महासचिव हरगोविन्द शर्मा ने अब तक के बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों के भुगतान के लिए राज्य सरकार से रोडवेज को 5०० करोड़ रुपए का विशेष अनुदान देने की मांग की।
धरनार्थियों को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द चौधरी एवं ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस 'एटक’ के प्रदेश महासचिव कुणाल रावत ने सेवानिवृत्त रोडवेजकर्मियों को लम्बे संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
0 Response to "Roadways : सेवानिवृत्त रोडवेजकर्मियों का प्रदेशस्तरीय धरना दूसरे दिन भी जारी"
एक टिप्पणी भेजें