
Barmer : वार्ड पार्षद की अनूठी पहल, ‘टीका लगवाओ, पौधा ले जाओ’
बाड़मेर। कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर टीकाकरण के प्रति युवाओं का क्रेज बढ़ता जा रहा है । प्रतिदिन अलग-अलग साइट पर अच्छी सख्या में 18 से 44 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण हो रहा है । जिस कड़ी में सोमवार को चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से वार्ड संख्या 17 में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के युवाओं के टीकाकरण को लेकर शिविर आयोजित किया जा रहा है । जहां युवाओं को टीकाकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने को लेकर वार्ड पार्षद भूरी देवी की ओर से अनूठी पहल की जा रही है। जहां टीकाकरण करवाने वाले युवाओं को ‘‘टीका लगवाओ, पौधा ले जाओ’’ मुहिम के तहत पौधे वितरित किए जाएंगे।
एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि वार्ड संख्या 17 में वार्ड पार्षद भूरी देवी की ओर से अनूठी पहल पर जहां युवाओं को टीकाकरण प्रोत्साहन व पर्यावरण संरक्षण के क्रम में सैकड़ों पौधे वितरित किए जाएंगे वहीं एक घर एक पौधा अभियान के तहत् वार्ड में 200 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। अमन ने बताया कि वार्ड पार्षद एवं उनकी टीम की सजगता से सम्पूर्ण वार्ड में आगामी दिनों में बड़ी तादाद में अलग-अलग गलियों में भिन्न-भिन्न किस्म के पौधे लगेंगें। जिससे थार नगरी बाड़मेर को ग्रीन सिटी व क्लीन सिटी बनाने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी ।
पौधे वितरण के साथ पिलाया जायेगा आयुर्वेदिक काढ़ा
वार्ड संख्या 17 में 18 से 44 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण के दौरान वार्ड पार्षद भूरीदेवी की ओर से जहां युवाओं को पौधे वितरित किए जाएंगे वहीं टीकाकरण के लिए आने वाले युवाओं को इम्यूनिटी वर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जायेगा । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि देवराज सुवासिया ने बताया कि वार्ड संख्या 17 के 18 से 44 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण शिविर सोमवार फयूचर लिंक टेक्नो स्कूल में आयोजित होगा।
0 Response to "Barmer : वार्ड पार्षद की अनूठी पहल, ‘टीका लगवाओ, पौधा ले जाओ’"
एक टिप्पणी भेजें