Jawahar Kala Kendra: 'ऑनलाइन लर्निंग सेशंस' में सीखिए  कैरिकेचर, मंडाना, टाई एंड डाई, मोलेला सहित कई आर्ट

Jawahar Kala Kendra: 'ऑनलाइन लर्निंग सेशंस' में सीखिए कैरिकेचर, मंडाना, टाई एंड डाई, मोलेला सहित कई आर्ट

 

15 जून से 30 जुलाई तक आयोजन 

जयपुर। जयपुर की कला और संस्कृति का केंद्र, जवाहर कला केंद्र (जेकेके) 15 जून से 30 जुलाई तक 'ऑनलाइन लर्निंग सेशंस' की एक सीरीज की शुरूआत करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत राइटिंग, स्टोरीटैलिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित 20 से अधिक सेशन आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन जूम के माध्यम से होगा। सभी सेशंस को विशेषज्ञों और प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा सिखाया जाएगा। इन सेशंस का उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना और यह प्रदर्शित करना है कि कैसे विभिन्न कलाकार और शिल्पकार, विविध कला एवं शिल्प के माध्यम से हमारी विरासत को जीवित रखे हुए हैं। 

सीरीज की शुरूआत मंगलवार, 15 जून को दोपहर 3 बजे से कलाकार अरविंद जोधा द्वारा कैरिकेचर पर सेशन के आयोजन के साथ होगी। सेशन में हिस्सा लेने के इच्छुक लोग 14 जून तक इस लिंक पर https://forms.gle/9v1Zvs7ntgYNx7MK9 रजिस्टर कर सकते हैं। 

45 दिनों के दौरान आयोजित होने वाले अन्य सेशंस में शामिल हैं- इंडियन मिनिएचर आर्ट (16 जून), टाई एंड डाई (17-18 जून), कठपुतली बनाना (19-20 जून), बैंगल्स बनाना (22-23 जून) और साफा बांधना (24 जून)। इसके अलावा नेचुरल कलर मेकिंग (25-26 जून), फड़ पेंटिंग (27-28 जून), कैलीग्राफी (29-30 जून), मंडाना (2-3 जुलाई), मीनाकारी (5-6 जुलाई), क्रिएटिव राइटिंग ( 8-9 जुलाई) और रियलिस्टिक पेंटिंग (10-11 जुलाई)। इन सेशंस के माध्यम से युवाओं को इन अनूठी कलाओं को सीखने की रूचि विकसित करने का अवसर मिलेगा।   

इसी प्रकार से, बहुमूल्य स्थानीय कलाओं और कौशल पर प्रकाश डालने वाले सेशंस होंगे, जैसे कि पिछवाई कला (12-13 जुलाई), कावड़ पेंटिंग (14 जुलाई), विजुअल स्टोरीटैलिंग (17-18 जुलाई), पोर्ट्रेट मेकिंग (20-21 जुलाई), मोलेला आर्ट (23-24 जुलाई), उस्ता आर्ट (26-27 जुलाई), प्रिंट मेकिंग (28-29 जुलाई) और मैनुस्क्रिप्ट/फोटोग्राफ कंजर्वेशन (30 जुलाई)। 'माथेरान आर्ट' और 'थेवा आर्ट' जैसे अन्य सेशन भी आयोजित होंगे।

0 Response to "Jawahar Kala Kendra: 'ऑनलाइन लर्निंग सेशंस' में सीखिए कैरिकेचर, मंडाना, टाई एंड डाई, मोलेला सहित कई आर्ट "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article