
Jitin Prasada Joins BJP: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद
नई दिल्ली। राहुल गांधी के करीबी और यूपी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार जितिन प्रसाद बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। 2०22 में होने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। प्रसाद को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। यूपीए सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद ने कहा कि उन्होंने यह फैसला बहुत ही सोच-समझकर लिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नाम पर कोई दल है तो वह भाजपा है। बाकी सभी दल व्यक्ति के नाम पर चलते हैं। प्रसाद ने कहा कि वे कांग्रेस में रहकर जनता की सेवा नहीं कर पा रहे थे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर गोयल ने कहा कि जितिन प्रसाद युवा नेता हैं जो जमीन से जुड़े हैं और लोकप्रिय भी हैं। ऐसे कद्दावर नेता की मैं उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ी भूमिका देखता हूं। भाजपा में शामिल होने के बाद प्रसाद ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। प्रसाद ने कहा आज से मेरे राजनीतिक जीवन का एक नया अध्याय शुरु हो रहा है। भगवा दल में शामिल होने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने अनुभव किया कि अगर देश में असली मायने में कोई राजनीतिक दल है तो वह भाजपा ही है। आज देश हित के लिए कोई दल और नेता सबसे उपयुक्त है और वह मजबूती के साथ खड़ा है तो वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
प्रसाद ऐसे समय में भाजपा में शामिल हुए हैं जब कांग्रेस की पंजाब और राजस्थान इकाइयों में कलह सामने आई है।उत्तर प्रदेश में फरवरी-मार्च, 2०22 में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसमें कांग्रेस प्रियंका गांधी के चेहरे के साथ अपने पुराने वोटबैंक- ब्राह्मण, मुस्लिम और दलित वर्ग में फिर से पैठ बनाने की कोशिश में है। प्रसाद का जाना कांग्रेस की रणनीति के लिए भी झटका है।
लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे जितिन प्रसाद के पिछले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भी भाजपा में जाने की अटकलें थीं। कहा जाता है कि तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मनाने पर प्रसाद ने उस वक्त भाजपा में जाने का फैसला त्याग दिया था।
0 Response to "Jitin Prasada Joins BJP: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद"
एक टिप्पणी भेजें