Rajasthan : अनलॉक में परिवहन सेवा हुई बहाल, फिर दौडेंगी रोडवेज बसें, कई ट्रेनों का फिर से संचालन, देखें  लिस्ट

Rajasthan : अनलॉक में परिवहन सेवा हुई बहाल, फिर दौडेंगी रोडवेज बसें, कई ट्रेनों का फिर से संचालन, देखें लिस्ट

 


जयपुर। राजस्थान में कोरोना लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है। व्यवसायिक गतिविधियां भी तेजी पकड़ रही हैं। ऐसे में बंद हुई रोडवेज और रेलसेवा को भी फिर से शुरु किया जा रहा है। रेलवे की ओर से यात्रीभार के आधार पर रेलसेवाओं को शुरु किया जा रहा है। वहीं रोडवेज भी 1० जून से 16०० बसों का संचालन शुरु करेगा। उसके बाद मांग के अनुसार बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। दूसरे राज्यों की अनुमति के बाद ही अन्तर्राज्यीय बस भी सेवा शुरु की जाएगी। 1० जून से संचालित की जाने वाली बसों की समय सारिणी एवं भीड-भाड से बचने व सोश्यल डिस्टेसिग बनाए रखने के लिये ऑनलाईन टिकिट 9 जून से राजस्थान रोडवेज की वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी। ऑनलाईन बुकिग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ ले सकते हैं साथ ही यदि आप ऑनलाईन टिकिट नहीं करा पाते हैं तो सम्बन्धित बस स्टैण्ड पर टिकिट काउण्टर से या बस के अन्दर बैठकर परिचालक से भी टिकिट ले सकते है।

 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का पुन: संचालन

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का पुन: संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। उत्तर पष्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या ०5269/०527०, मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक 1० से 24 जून (प्रत्येक गुरूवार को) तक एवं अहमदाबाद से 12 से 26 जून (प्रत्येक शनिवार को) तक संचालन पुन: प्रारम्भ किया जा रहा है।

 बीकानेर-पुरी- बीकानेर साप्ताहिक एवं अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर द्बि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे प्रशासन की ओर से बीकानेर-पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एवं अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर द्बि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या ०47०9, बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट 13 जून से प्रत्येक रविवार बीकानेर से 19.35 बजे रवाना होकर ०1.25 बजे जयपुर होते हुए मंगलवार को ०9.3० बजे पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०471०, पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट 16 जून से प्रत्येक बुधवार को पुरी से ०6.35 बजे रवाना होकर गुरूवार को 14.०5 बजे जयपुर होते हुए 2०.3० बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मंुगोली, सागौर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, शहडोल, अनुपपुर, बिलासपुर, रायगढ, झारसूगुडा रोड, संबलपुर, रायराखोल, अौंगुल, तलछर रोड, धनाकनेल, भुवनेश्वर व खुर्दा रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

गाडी संख्या 02923, अजमेर-आगराफोर्ट सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल  12 जून से  अजमेर से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को ०6.०० बजे रवाना होकर 12.15 बजे आगराफोर्ट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2924, आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट 12 जून से आगराफोर्ट से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को 14.5० बजे रवाना होकर 21.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, खेडली व भरतपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

14 स्पेशल रेलसेवाओं का फिर से संचालन 

1.गाडी संख्या ०2981, कोटा- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) का 11 जून से 

2. .गाडी संख्या ०2982, श्रीगंगानगर - कोटा स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) का 13 जून से 

3. गाडी संख्या ०2997, झालावाड़- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का 13 जून से 

4. गाडी संख्या ०2998, श्रीगंगानगर - झालावाड़ स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का 12 जून से 

5. गाडी संख्या ०98०7, कोटा- हिसार वाया- लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) का 9 जून से 

6. गाडी संख्या ०98०8, हिसार - कोटा वाया- लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) का 1० जून से 

7. गाडी संख्या ०9813, कोटा- हिसार वाया- चूरू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का 1० जून से 

8. गाडी संख्या ०9814, हिसार - कोटा वाया- चूरू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का 11 जून से 

9. गाडी संख्या ०2455, दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर वाया- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) का 14 जून से 

1०. गाडी संख्या ०2456,बीकानेर - दिल्ली सराय रोहिल्ला वाया- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) का 15 जून से 

11. गाडी संख्या ०4०21, दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर वाया- लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का 15 जून से 

12. गाडी संख्या ०4०22, जयपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला वाया- लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का 16 जून से 

13. गाडी संख्या ०4525, अंबाला- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) का 14 जून से 

14. गाडी संख्या ०4526, श्रीगंगानगर - अंबाला स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) का 14 जून से पुन: संचालन किया जाएगा। 

 

0 Response to "Rajasthan : अनलॉक में परिवहन सेवा हुई बहाल, फिर दौडेंगी रोडवेज बसें, कई ट्रेनों का फिर से संचालन, देखें लिस्ट"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article