Railways : जयपुर-दिल्ली डबलडेकर सहित 36 स्पेशल ट्रेनें फिर से दौड़ेंगी, देखिए लिस्ट

Railways : जयपुर-दिल्ली डबलडेकर सहित 36 स्पेशल ट्रेनें फिर से दौड़ेंगी, देखिए लिस्ट

 

 जयपुर। रेलवे की ओर से 36 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन फिर से शुरु किया जा रहा है। 5 जुलाई से गाडी संख्या ०9723, फुलेरा-रेवाड़ी प्रतिदिन, गाडी संख्या ०9724, रेवाड़ी-फुलेरा प्रतिदिन, गाडी संख्या ०9728, रेवाड़ी-सीकर प्रतिदिन, गाडी संख्या ०9733, जयपुर-मारवाड़ प्रतिदिन, गाडी संख्या ०9734, मारवाड़-जयपुर प्रतिदिन, गाडी संख्या ०9735, फुलेरा-रेवाड़ी प्रतिदिन, गाडी संख्या ०2985, जयपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन, गाडी संख्या ०2986, दिल्ली सराय-जयपुर प्रतिदिन, गाडी संख्या ०481०, जोधपुर-जैसलमेर प्रतिदिन, गाडी संख्या ०48०9, जैसलमेर-जोधपुर प्रतिदिन, गाडी संख्या ०4823, जोधपुर-रेवाडी प्रतिदिन, गाडी संख्या ०4836, रेवाडी-हिसार प्रतिदिन, गाडी संख्या ०48०1, जोधपुर-इंदौर प्रतिदिन, गाडी संख्या ०2483, जोधपुर-गांधीधाम त्रि-साप्ताहिक स्पेशल सोम, बुध व शनि को, गाडी संख्या ०4753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर प्रतिदिन, गाडी संख्या ०4754, श्रीगंगानगर-बठिण्डा प्रतिदिन और गाडी संख्या ०4756, श्रीगंगानगर-बठिण्डा प्रतिदिन का फिर से संचालन किया जाएगा। ऐसे ही 6 जुलाई से गाडी संख्या ०97०3, सीकर-लोहारू प्रतिदिन, गाडी संख्या ०97०4, लोहारू-सीकर प्रतिदिन, गाडी संख्या ०9727, सीकर-रेवाड़ी प्रतिदिन, गाडी संख्या ०4834, हिसार-जयपुर प्रतिदिन, गाडी संख्या ०4833, जयपुर-हिसार प्रतिदिन, गाडी संख्या ०48०2, इंदौर-जोधपुर प्रतिदिन, गाडी संख्या ०2484, गांधीधाम-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल मंगल, गुरू व रवि को, गाडी संख्या ०474०, बीकानेर-दिल्ली सराय द्बि-साप्ताहिक स्पेशल मंगल व शनि को और गाडी संख्या ०4755, बठिण्डा-श्रीगंगानगर प्रतिदिन का संचालन किया जाएगा। 7 जुलाई से गाडी संख्या ०9736, रेवाड़ी-फुलेरा प्रतिदिन, गाडी संख्या ०2463, दिल्ली सराय-जोधपुर साप्ताहिक बुधवार को, गाडी संख्या ०4824, रेवाडी-जोधपुर प्रतिदिन, गाडी संख्या ०4835, हिसार- रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल, गाडी संख्या ०4811, सीकर-दिल्ली सराय द्बि-साप्ताहिक स्पेशल बुध व शुक्र को, गाडी संख्या ०4812, दिल्ली सराय-सीकर द्बि-साप्ताहिक स्पेशल बुध व शुक्र को संचालन किया जाएगा।

 इसी प्रकार गाडी संख्या ०2464, जोधपुर-दिल्ली सराय साप्ताहिक गुरूवार को 8 जुलाई से, गाडी संख्या ०244०, श्रीगंगानगर-नान्देड़ साप्ताहिक स्पेशल शुक्रवार को व गाडी संख्या ०4739, दिल्ली सराय-बीकानेर द्बि-साप्ताहिक स्पेशल शुक्र व रवि को 9 जुलाई से और गाडी संख्या ०2439, नान्देड़-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रविवार को 11 जुलाई से पुन: संचालन किया जाएगा।

विशाखापट्नम से जोधपुर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए विशाखापट्नम-भगत की कोठी (जोधपुर)-विशाखापट्नम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या ०8573, विशाखापट्नम-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट 8 जुलाई से विशाखापट्नम से प्रत्येक गुरूवार को ०5.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 14.1० बजे जयपुर होते हुए 2०.०० बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०8574, भगत की कोठी (जोधपुर)-विशाखापट्नम साप्ताहिक सुपरफास्ट 1० जुलाई से भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 2०.०० बजे रवाना होकर दूसरे दिन ०1.4० बजे जयपुर होते हुए तीसरे दिन ०9.5० बजे विशाखापट्नम पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में विजयनगरम जं., बोब्बिलि जं., पार्वतीपुरम्रा यगडा, मुनिगुडा, केसिगा, टिटिलागढ जं., कंटाबाजी , खरियार रोड, महासमुन्द, रायपुर जं., भाटापारा, उस्लापुर, पेन्ड्रा रोड, अनूपपुर जं., शहडोल, कटनी मुरवाडा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, गुना , छबड़ा गुगोर, बारां, कोटा, सवाईमाधोपुर, बनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, मकराना, डेगाना जं., मेडता रोड व जोधपुर पहुंचेगी।

0 Response to "Railways : जयपुर-दिल्ली डबलडेकर सहित 36 स्पेशल ट्रेनें फिर से दौड़ेंगी, देखिए लिस्ट "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article