
Rajasthan : रोडवेज के लिए 500 करोड़ रूपये अनुदान का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा
वित्तीय वर्ष 2021-22 की अनुदान राशि 200 करोड़ रूपये से 500 करोड़ रूपये बढ़ाने का प्रस्ताव
जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान रोडवेज प्रदेश के परिवहन की लाइफ लाइन हैं। इस परिवहन सेवा को और मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध हैं। कोविड-19 की विषम परिस्थितियों से रोडवेज की कमजोर हुई वित्तीय स्थिति को उभारने के लिए 500 करोड़ रूपये अनुदान देने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया हैं।
खाचरियावास ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की अनुदान राशि को 200 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 500 करोड़ रूपये किये जाना प्रस्तावित हैं। इससे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को आर्थिक संबल मिलेगा। साथ ही कार्मिकों के वेतन व पेंशनभत्तों सहित अन्य देयताओं के भुगतान में मदद मिलेगीं।
परिवहन मंत्री ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर से निगम की संचालन आय प्रभावित हुई हैं। राज्य सरकार द्वारा निगम को वर्ष 2021-22 के लिए 200 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया था। इस राशि से निगम जून 2021 तक के वेतन व पेंशनभत्तों एवं अतिआवश्यक व्ययों का भुगतान ही करने में समर्थ हैं। इस स्थिति को देखते हुए अनुदान राशि बढ़ाने का प्रस्ताव लिया गया।
खाचरियावास ने बताया कि राजस्थान रोडवेज को मजबूत स्थिति में लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही हैं। हाल ही में रोडवेज श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा को सचिवालय में बुलाकर एक बैठक की थी। पदाधिकारियों की मांगें सुनी गई। अधिकांश मांगों के निस्तारण के लिए विभागीय कार्यवाही शुरू हो गयी हैं।
0 Response to "Rajasthan : रोडवेज के लिए 500 करोड़ रूपये अनुदान का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा"
एक टिप्पणी भेजें