Kayastha Women Entrepreneurs: जयपुर ग्रेटर महापौर ने किया 'कायस्थ वूमन एंटरप्रन्योर्स एक्जीबीशन’ का शुभारम्भ, व्यापार में भी महिलाएं बना रहीं अलग पहचान: धाबाई

Kayastha Women Entrepreneurs: जयपुर ग्रेटर महापौर ने किया 'कायस्थ वूमन एंटरप्रन्योर्स एक्जीबीशन’ का शुभारम्भ, व्यापार में भी महिलाएं बना रहीं अलग पहचान: धाबाई

 


जयपुर। आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, जहां पहले के समय में महिलाएं सिर्फ घर तक ही सीमित रहती थी वहीं अब महिलाएं बिजनेस के क्षेत्र में काफी तेज़ी से आगे बढ़ने के साथ ही मिसाल भी पेश कर रही हैं। ऐसे ही रविवार को कायस्थ समाज की महिला एन्टरप्रिन्योर्स की भी एक एग्जीबीशन राजधानी जयपुर में आयोजित की गई। समाज की संस्था 'श्री चित्रगुप्त सोसायटी फॉर एंटरप्रन्योरशिप नरचिग एण्ड अवेयरनेस’ की ओर से आयोजित 'कायस्थ वूमन एंटरप्रन्योर्स एक्जीबीशन 2०21’ का शुभारम्भ जयपुर ग्रेटर की कार्यवाहक महापौर शील धाबाई ने किया। बापूनगर स्थित श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर में कार्यक्रम का प्रारम्भ चित्रगुप्त भगवान की पूज़ा अर्चना के साथ हुआ।

इस अवसर पर महापौर ने कहा की आज के इस दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में समाज के साथ कदम से कदम बढ़ा कर चल रही हैं और महिलाओं द्बारा किए गए इस आयोजन से इस बात को और बल मिला है की आज की महिलाएं व्यापार में भी पुरूषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रही है। कोरोना के दौर में जिस प्रकार व्यापार को नुकसान पहुंचा है अब यह वक्त एक बार फिर उठ खड़े होने का है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक लोकेश माथुर ने बताया की आने वाले फ़ेस्टीव सीजन को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 कायस्थ समाज की महिला एन्टरप्रिन्योर्स इस एक्जीबीशन में अपने बनाए हुए विभिन्न उत्पादों को ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवा रही हैं। ये सभी उत्पाद महिला उमियों द्बारा तैयार किए गए हैं जिससे लोकल फॉर वोकल और मेक इन इण्डिया का सपना साकार होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक राजकुमार माथुर कुचामन वालों ने की। इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। 



0 Response to " Kayastha Women Entrepreneurs: जयपुर ग्रेटर महापौर ने किया 'कायस्थ वूमन एंटरप्रन्योर्स एक्जीबीशन’ का शुभारम्भ, व्यापार में भी महिलाएं बना रहीं अलग पहचान: धाबाई"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article