Jaipur: फर्जी ई-चालान बनाकर मकानों की रजिस्ट्री करवाने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

Jaipur: फर्जी ई-चालान बनाकर मकानों की रजिस्ट्री करवाने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर शहर में विभिन्न उप पंजीयक (डिप्टी रजिस्ट्रार) कार्यालयों में फर्जी ई-चालान बनाकर मकानों की विक्रय पत्र पंजीयन (रजिस्ट्री) करवाकर सरकार को करोड़ों रूपयों की राजस्व नुकसान पहुंचाने के मामले में एक और आरोपी जितेन्द्र कुमार शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र कुमार शर्मा (27) निवासी प्लॉट नं. 83, श्री कृष्णा एन्क्लेव, गोविन्दपुरा सांगानेर का रहने वाला है। उसको आज कोर्ट में पेश कर 28 नवंबर तक रिमांड पर लिया है। जिसमें करोड़ों रुपए के घोटाले में प्रयुक्त इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की बरामदगी और धोखाधड़ी कर प्राप्त की गई रकम की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक आरोपी जितेन्द्र कुमार शर्मा पिजरापोल गौशाला पर रिद्धि-सिद्धि के नाम से टाइपिंग की दुकान चलाता है। आरोपी जितेंद्र कुमार रजिस्ट्री करवाने वाले व्यक्तियों से रजिस्ट्री की सम्पूर्ण राशि नकद लेता था व अपना मेहनताना कमीशन के रूप में अलग से लेता था। आरोपी जितेंद्र कुमार रजिस्ट्री टाइप कर जयपुर कलेक्ट्रेट में स्थित उप पंजीयक कार्यालयों में जोगेन्द्र कुमार व अर्जुन चौधरी से मिलकर फर्जी ई-चालान तैयार कराकर रजिस्ट्री करा देता था। फर्जी तैयार किये गये ई-चालान की राशि को अन्य आरोपियों के साथ आपस में बांट लेते थे। मामले की जांच एडिशनल डीसीपी करन शर्मा के सुपरविजन में तीन सदस्यीय टीम कर रही है।

 

0 Response to "Jaipur: फर्जी ई-चालान बनाकर मकानों की रजिस्ट्री करवाने वाला शातिर ठग गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article