Winter Vacation Special Trains: सर्दी की छुट्टियों में रेलवे चलाएगा 6 स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट
जयपुर। रेलवे की ओर से सर्दियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए 6 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा हैै। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार
1. गाडी संख्या ०47०5/०47०6, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (वाया जोधपुर, समदडी, जालौर, भीलडी, महेसाना,अहमदाबाद)
गाडी संख्या ०47०5, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 26 दिसंबर व 2 जनवरी रविवार को बीकानेर से 16.3० बजे रवाना होकर 27 दिसंबर व 3 जनवरी सोमवार को 16.०० बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०47०6, बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर स्पेशल 27 दिसंबर व 3 जनवरी, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 17.3० बजे रवाना होकर 28 दिसंबर व 4 जनवरी, मंगलवार को 15.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
2. ०9739/०974०, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-साईनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल (वाया कोटा, उज्जैन, भोपाल, मनमाड)
गाडी संख्या ०9739, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-साईनगर शिर्डी स्पेशल 27 दिसंबर व 3 जनवरी, सोमवार को ढेहर का बालाजी से 12.4० बजे रवाना होकर मंगलवार को 13.०० बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०974०, साईनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल 28 दिसंबर व 4 जनवरी, मंगलवार को साईनगर शिर्डी से 18.3० बजे रवाना होकर बुधवार को 17.4० बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी।
3. ०9737/०9738, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर स्पेशल (वाया अजमेर, चित्तौडगढ, रतलाम, भोपाल, अकोला, नान्देड, निजामाबाद, सिकन्दराबाद)
गाडी संख्या ०9737, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल 26 दिसंबर व 2 जनवरी, रविवार को जयपुर से 15.2० बजे रवाना होकर मंगलवार को ०1.०० बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9738, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल 28 दिसंबर व 4 जनवरी, मंगलवार को हैदराबाद से 15.1० बजे रवाना होकर गुरूवार को ०5.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
4. ०9723/०9724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया अजमेर, चित्तौडगढ, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली)
गाडी संख्या ०9723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 29 दिसंबर व 5 जनवरी, बुधवार को जयपुर से ०8.1० बजे रवाना होकर गुरूवार को ०4.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट 3० दिसंबर व 6 जनवरी, गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को ०7.०० बजे जयपुर पहुंचेगी।
5. ०9621/०9622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया जयपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली)
गाडी संख्या ०9621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 26 दिसंबर व 2 जनवरी, रविवार को अजमेर से ०6.35 बजे रवाना होकर सोमवार को ०4.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या ०9622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल 27 दिसंबर व 3 जनवरी, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को ०9.1० बजे अजमेर पहुंचेगी।
6. ०9619/०962०, अजमेर-वास्को-द-गामा-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया जयपुर, कोटा, रतलाम, सूरत, पनवेल, रत्नागिरी, मडगांव)
गाडी संख्या ०9619, अजमेर-वास्को-द-गामा सुपरफास्ट स्पेशल 25 दिसंबर व 1 जनवरी, शनिवार को अजमेर से ०9.०० बजे रवाना होकर रविवार को 21.45 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०962०, वास्को-द-गामा-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल 27 दिसंबर व 3 जनवरी, सोमवार को वास्को-द-गामा से ०9.2० बजे रवाना होकर मंगलवार को 2०.०० बजे अजमेर पहुंचेगी।
Goyang Casino Hotel - Las Vegas
जवाब देंहटाएंGoyang Casino 출장안마 Hotel is poormansguidetocasinogambling the official name of the property for its gaming goyangfc.com facilities in the resort Las Vegas. The resort's 토토 gaming floor, casino, and spa septcasino.com are