Khatu Shyam Ji Mela 2022: श्री खाटूश्याम जी मेले के लिए चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेनें , देखिए लिस्ट
जयपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेलवे की ओर से खाटू श्याम जी मेले के अवसर पर श्याम भक्तों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल टेनों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार:
1. गाडी संख्या ०97०1/०97०2 जयपुर-नारनोल-जयपुर मेला स्पेशल एक्सप्रेस:-
गाडी संख्या ०97०1 जयपुर-नारनोल मेला स्पेशल रेलसेवा 1० से 15 मार्च तक जयपुर से ०9.5० बजे रवाना होकर 13.1० बजे नारनौल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०97०2, नारनोल-जयपुर मेला स्पेशल रेलसेवा 1० से 15 मार्च तक नारनोल से 14.45 बजे रवाना होकर 18.1० बजे जयपुर पहुंचेगी।
2. गाडी संख्या ०4791/०4792 हिसार-रींगस-हिसार स्पेशल एक्सप्रेस:
गाडी संख्या ०4791, हिसार-रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा 1० से 15 मार्च तक हिसार से ०7.2० बजे रवाना होकर 14.०5 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4792, रींगस-हिसार मेला स्पेशल रेलसेवा 1० से 15 मार्च तक रींगस से 16.०5 बजे रवाना होकर 22.35 बजे हिसार पहुंचेगी।
3.गाडी संख्या ०97०7/०97०8 जयपुर-रींगस-जयपुर मेला स्पेशल एक्सप्रेस:
गाडी संख्या ०97०7 जयपुर-रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा 12 से 15 मार्च तक (०4 ट्रिप) जयपुर से ०7.25 बजे रवाना होकर ०9.०5 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०97०8, रींगस-जयपुर मेला स्पेशल रेलसेवा 12 से 15 मार्च तक (०4 ट्रिप) रींगस से 18.1० बजे रवाना होकर 2०.1० बजे जयपुर पहुंचेगी। यह मेला स्पेशल मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड़ बेनाड, भट्टों की गली, चोमूं सामोद, लोहारवाड़ा, गोविदगढ़ मलिकपुर एवं छोटा गुढा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
4. गाडी संख्या ०97०9/०971० ढेहर का बालाजी-रींगस-ढेहर का बालाजी मेला स्पेशल एक्सप्रेस:-
गाडी संख्या ०97०9, ढेहर का बालाजी-रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा 12 से 15 मार्च तक (०4 ट्रिप) ढेहर का बालाजी से 16.०5 बजे रवाना होकर 17.25 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०971०, रींगस-ढेहर का बालाजी मेला स्पेशल रेलसेवा 12 से 15 मार्च तक (०4 ट्रिप) रींगस से 11.45 बजे रवाना होकर 13.2० बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी। यह मेला स्पेशल मार्ग में नींदड़ बेनाड, भट्टों की गली, चोमू सामोद, लोहारवाड़ा, गोविदगढ़ मलिकपुर एवं छोटा गुढा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 Response to "Khatu Shyam Ji Mela 2022: श्री खाटूश्याम जी मेले के लिए चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेनें , देखिए लिस्ट"
एक टिप्पणी भेजें