
Azadi ka Amrit Mahotsav: मौसम के साथ वीकेंड का लीजिए मजा: 15 अगस्त तक पर्यटक स्थलों पर मिलेगी फ्री एंट्री, जानिए कहां नहीं लेना होगा टिकट
जयपुर। अगर आप भी प्रदेश के ऐतिहासिक मॉन्युमेंट्स घूमने का प्लान कर रहे हैं तो 15 अगस्त तक आपको एंट्री टिकट नहीं लेना पड़ेगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सभी संग्रहालय व स्मारकों में तीन दिनों के लिए पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क किया गया है। इस संबंध में पुरातत्व व संग्रहालय विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। विभाग के निदेशक डॉ.महेन्द्र खडगावत ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी राजकीय संग्रहालयों व संरक्षित स्मारकों में देशी विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। इन सभी पर्यटक स्थलों को पर्यटकों के लिए खुला रखने व साफ सफाई की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। देश भर में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने देशभर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षित स्मारकों और स्थलों पर 5 से 15 अगस्त तक पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क कर रखा है।
राजधानी जयपुर में दिखेगी रौनक
प्रदेश में मानसून का दौर चल रहा है। ऐसे में राजकीय संग्रहालयों व संरक्षित स्मारकों में तीन दिन एंटी फ्री होने से प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर भीड़ उमडेगी। मौसम सुहाना और वीकेंड के चलते राजधानी जयपुर में आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जंतर मंतर, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, सरगासूली पर खासी रौनक नजर आएगी। इसके साथ ही सभी जिलों के राजकीय म्यूजियम, जैसलमेर की पटवा हवेली, झालावाड का गागरोन फोर्ट, जालौर का जालौर फोर्ट, अलवर की मूसी महारानी की छतरियां, बारां का शिव टेंपल, उदयपुर का अंबिका टेंपल, बाडमेर का किराडू का मंदिर, भरतपुर का किशोरी महल, जोधपुर का जनाना महल, जयपुर का सिसोदिया रानी का बाग और विद्द्याधर का बाग में भी प्रवेश निशुल्क रहेगा।
0 Response to "Azadi ka Amrit Mahotsav: मौसम के साथ वीकेंड का लीजिए मजा: 15 अगस्त तक पर्यटक स्थलों पर मिलेगी फ्री एंट्री, जानिए कहां नहीं लेना होगा टिकट"
एक टिप्पणी भेजें