
Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana: किडनी ट्रांसप्लांट की दर और पैकेज में हुई बढ़ोतरी
शनिवार, 13 अगस्त 2022
Comment
जयपुर। आमजन के हित और सुविधा को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना में किडनी ट्रांसप्लांट की दर और पैकेजज में बढ़ोतरी कर दी है। विभिन्न अस्पतालो और जिला प्रशासन से किडनी ट्रांसप्लांन्ट में दर को बढ़ाने के सुझाव मिल रहे थे जिसे अब लागू करने के आदेश विभाग द्वारा जारी किए गए है। चिरंजीवी योजना में अब किडनी ट्रांसप्लांट की राशि 3 लाख 62 हजार 918 रूपये से बढ़ाकर 6 लाख 13 हजार 823 रूपये कर दी गई है, साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़े पैकेज में फ़ॉलोअप और सुविधा हेतु एक नया पैकेज भी जोड़ा गया है। इसके जुड़ने से किडनी ट्रांसप्लांट में पैकेज की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है। इस बढ़ी हुई दर और नए पैकेज से अस्पताल मरीजों का और बेहतर ढंग से इलाज कर पायेंगे जिससे मरीजों को इस महंगे और मुश्किल ऑपरेशन में कोई समस्या नहीं आएगी। अब तक चिरंजीवी योजना में 58 मरीजों का सफलतापूर्वक निशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट किया जा चुका है।
योजना के तहत अब किडनी ट्रांसप्लांट के अंतर्गत सर्जरी (including donor nephrectomy) की पैकेज दर को 2 लाख 15 हजार 595 से बढ़ाकर 3 लाख 19 हजार 500 कर दिया गया है। Renal Transplant-Induction के लिए बनाये पैकेज में एक लाख 47 हजार 323 रूपये का लाभ मरीज को मिल पाएगा। ट्रांसप्लांट के बाद मरीज की बेहतर देखभाल के लिए एक साल तक चलने वाले दवाईयो के लिए तीन पैकेज में एक लाख 40 हजार रूपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा एक लाख 47 हजार राशि काRenal Transplant-Intervention for acute rejection/post transplant complications (BIOPSY PROVEN) नया पैकेज बनाया गया है। इन नये प्रावधानो से योजना के अंतर्गत किडनी ट्रांसप्लांट में मरीजों को और ज्यादा सुविधाएं मिल पाएंगी।
चिरंजीवी योजना के अंतर्गत अब तक 2 हजार 200 करोड़ रूपये की राशि से 18 लाख से अधिक मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है।
0 Response to "Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana: किडनी ट्रांसप्लांट की दर और पैकेज में हुई बढ़ोतरी"
एक टिप्पणी भेजें